गौ सत्याग्रह के नाम पर कांग्रेसी जिस गौ माता को लेकर पहुंचे…- भारत संपर्क

0
गौ सत्याग्रह के नाम पर कांग्रेसी जिस गौ माता को लेकर पहुंचे…- भारत संपर्क

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लॉक क्रमांक 01,02,03 एवं 04 ने आज गौ सत्याग्रह के माध्यम से भाजपा सरकार गौवंशीय को संरक्षित न कर खुले छोड़ने के विरोध में किया गया ,
कांग्रेसजन बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए फिर सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए नेहरू चौक पहुंच कर सत्याग्रह किया।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा गाय और गंगा को राजनीतिक हथियार के रूप में चुनावी मुद्दा बनाती है पर वास्तविक में गाय और गाय वंशीय पशुओ के संरक्षण के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठाती है,
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने गोधन योजना को ग्रामीण आर्थिक विकास से जोड़कर गाय को संरक्षित व संवर्धन करने का अनुपम योजना को लागू किया ,जिससे ग्रामीण लोग गोबर बेचकर नगद पैसा पा रहे थे वही गोबर से पेंट्स, दीपक, कंडे को लकड़ी, बिजली उत्पादन जैसे बहुउद्देश्यी कार्यक्रम था,
जिसका राष्ट्रीय स्तर पर प्रसंशा होने लगी, अनेक प्रदेश के अधिकारी योजनाओ को एडॉप्ट कर रहे थे ,
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होते ही गोधन जैसी लाभकारी योजना को दुर्भावना वश बन्द कर दिया गया ,जिसका दुष्परिणाम जन-धन की हानि के रूप दिखाई पड़ रही है ,सड़को पर गाय व अन्य पशु लावारिश हालात में घूम रहे है ,बैठे रहते है जिससे बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है ,एक्सीडेंट से गाय व अन्य जानवर मारे जा रहे है ,वही इंसान भी कालकलवित हो रहे है,
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि एक्सीडेंट में लगातार जन-धन की हानि हो रही है पर साय सरकार गोधन को लेकर गम्भीर नही दिखती ,पशुओ से खड़ी फसल को नुकसान होता है जिससे किसानों को भी हानि होती है ,साय सरकार समय रहते गोधन के बचाव के लिए कोई कारगर योजना क्रियान्वित नही करेगी तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी ।
सत्याग्रह में
कार्यक्रम में पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने गाय लेकर आई थी ,जिसे लेकर कांग्रेसजन एसडीएम आफिस गए तब पुलिस ने बड़ा चाकचौबंद कर रखी थी और गेट को बंद कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। दिलचस्प बात यह थी कि कांग्रेसी जिस गाय को लेकर आंदोलन स्थल पहुंचे थे , एक समय वह गाय ही भीड़ से घबराकर कांग्रेसियों को सिंग करने लगी ।इस दृश्य का भी लोगों ने खूब आनंद लिया

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, पूर्व सांसद श्रीमती इंग्रिड मैक्लोउड्, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह ,सचिव स्वप्निल शुक्ला, प्रवक्ता अभय नारायण राय,पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,रविन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, शिवा मिश्रा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,विनोद साहू, शेरू असलम,सीमा घृतेश,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,अफ़रोज़ बेगम, शिल्पी तिवारी,शुभ लक्ष्मी ,किरण धुरी,
राम दुलारे रजक, कमल गुप्ता, आदेश पांडेय,राज कुमार तिवारी राजेश जायसवाल,काशी रात्रे,,दीपक रायचेलवार,विनय अग्रवाल, राकेश सिंह, रामप्रकाश साहू,श्याम साहू,गौरव एरी,मनीष गरेवाल,अभिलाष रजक,हेरि डिनायल,धर्मेंद्र शुक्ला,मनोज सिंह,वजीर अली,करम गोरख,शंकर कश्यप, बालचन्द साहू,घनश्याम कश्यप,शिशिर कश्यप,राज कुमार कश्यप,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क