रात में ट्रेन के अंदर हुआ कुछ ऐसा की डरकर बैठ गईं लड़कियां, Video बनाकर कर दिया शेयर

0
रात में ट्रेन के अंदर हुआ कुछ ऐसा की डरकर बैठ गईं लड़कियां, Video बनाकर कर दिया शेयर
रात में ट्रेन के अंदर हुआ कुछ ऐसा की डरकर बैठ गईं लड़कियां, Video बनाकर कर दिया शेयर

ट्रेन खर्राटे मारता दिखे दो शख्स Image Credit source: Instagram

अपने यहां आज भी लोग लंबे यात्रा के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं. ये सफर जितना ज्यादा आरामदायक होता है उतना ही ज्यादा रोमांचक भी होता है. इनके रोमांचक किस्से जब लोगों के सामने आते हैं तो वह हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप सभी कहेंगे कि ये तो भइया अब लगभग हर घर की कहानी हो चुकी है. मजे की बात तो ये है कि ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया और लोग इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं

रात में सोते समय खर्राटे लेने की समस्या इन दिनों इतनी सामान्य हो गई है कि लोगों ने इसे अब समस्या मानना ही छोड़ दिया है. हालांकि, खर्राटे लेने वाला इंसान के लिए यह उतनी समस्या वाली बात नहीं लगती लेकिन जो भी उसके आसपास सोता है उसकी नींद खराब हो जाती है. खासकर अगर आप ट्रेन में खर्राटे ले रहे हैं, तो उससे सामने वाला काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां दो यात्रियों के बीच खर्राटों का मुकाबला चल रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियों में आप देख सकते हैं कि सारा फोकस सोते हुए दो शख्स के ऊपर जो मजे से खर्राटे लेते हुए सो रहे हैं. बैकग्राउंड में एक महिला बोल रही है – हम प्रयागराज जा रहे हैं. इनके खर्राटों की आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है कि इनके बीच में प्रतियोगिता चल रही है. बैकग्राउंड में एक महिला बोल रही है – हम प्रयागराज जा रहे हैं और ट्रेन में कम्पटिशन चल रहा है… फिर वह दूसरे व्यक्ति को दिखाते हुए कहती है कि ये नंबर टू पर हैं और इनके आगे कोई नहीं सो सकता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर priyankahalder257 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस ट्रेन का नाम पक्का ‘कुंभकर्ण एक्स्प्रेस’ होगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि आपको ये वीडियो शूट नहीं करना चाहिए बहुत से लोगों को ऐसी समस्या होती है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शनिचरी रपटा पुल पर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत — भारत संपर्क| *प्रियंवदा सिंह जूदेव की पहल पर भड़िया आश्रम की छात्राओं को मिली राहत*- भारत संपर्क| कुलदीप यादव को रोहित से फिर पड़ी डांट, फाइनल में की ऐसी गलती बुरी तरह भड़क … – भारत संपर्क| BSNL Holi Offer: इस प्लान में मिलेगी 425 दिन फ्री कॉलिंग और ये सब – भारत संपर्क| दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता…गोविंदा का इंडस्ट्री में… – भारत संपर्क