फोन पर बतियाने के चक्कर में बच्चे को ही भूल गई मां! वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

0
फोन पर बतियाने के चक्कर में बच्चे को ही भूल गई मां! वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस
फोन पर बतियाने के चक्कर में बच्चे को ही भूल गई मां! वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

महिला को उसका बच्चा थमाते हुए शख्सImage Credit source: X/@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो वाकई में चौंका देने वाला है. इसमें दिखाया गया है कि एक महिला फोन पर बात करने में इस कदर मशगूल हो गई कि उसे पता ही नहीं चला कि वह अपने बच्चे को पार्क में भूल आई है. वायरल क्लिप को लेकर इंटरनेट पर बच्चों की सुरक्षा और माता-पिता की जिम्मेदारी के बारे में नई बहस छिड़ गई है. वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि यह स्क्रिप्टेड हो सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला फोन पर बतियाते हुए कहीं जा रही है, तभी गोद में बच्चा लिए एक शख्स महिला के पीछे दौड़ते हुए आता है और कहता है- ओ मैडम. आप अपने बच्चे को भूल गई हो. यह देखकर महिला को फौरन अपनी गलती का अहसास होता है, और वह बच्चे को लेने के लिए दौड़ पड़ती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि महिला बच्चे को फौरन सीने से लगा लेती है. इसके बाद शख्स महिला से कहता है, अरे मैडम, क्या यार. आपका ही बच्चा है न. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर हो रहा है. @gharkekalesh एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने नेटिजन्स को बताया, महिला बच्चे को पार्क में ही भूल आई. ये भी देखें: पाकिस्तान में ही दिखेगा ऐसा नजारा! चचा के VIDEO पर मौज ले रहे लोग

यहां देखें वीडियो

जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. जहां कुछ लोग हैरान थे कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है, वहीं कुछ लोगों ने दावा किया कि यह घटना किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा थी. ये भी देखें: Youtuber ने बनाया ऐसा विश्व रिकॉर्ड, तोड़ने से पहले सौ बार सोचेंगे लोग!

एक यूजर ने कमेंट किया, लापरवाही की हद है ये तो. दूसरे यूजर का कहना है, फोन में दुनिया कितनी बावली हो गई है कि लोग अपने ही बच्चों को पार्क में ऐसे भूल जा रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड है, और किसी शूट का हिस्सा है. ये भी देखें: Cobra पर कहर बनकर टूट पड़ा Rottweiler, 3 सेकंड में सांप के दो टुकड़े कर दिए

आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना है. 2019 में भी यह क्लिप वायरल हुई थी. तब भी लोग इसे देखकर खासे भड़के हुए थे. हालांकि, ये किसी सीरियल या फिल्म का हिस्सा था, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम…- भारत संपर्क| IPL 2025: छक्के पर छक्का… आते ही कर दी धुलाई शुरू, कोई गेल कहता है, कोई प… – भारत संपर्क| *big breaking:– सालिक साय बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष ,शौर्य प्रताप…- भारत संपर्क| जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली… – भारत संपर्क न्यूज़ …| AC Gas Leak: आज ही बंद कर दें ये गलतियां, वरना एसी की गैस हो जाएगी लीक! – भारत संपर्क