सडक़ हादसे में घायल युवक की बाइक मौका स्थल से गायब- भारत संपर्क

सडक़ हादसे में घायल युवक की बाइक मौका स्थल से गायब
कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र के सुराकछार के पास सडक़ हादसे में घायल युवक की बाइक चोरी हो गई। बाइक नागिनभाटा समेधा में रहने वाला ललित अग्रवाल (32 वर्ष) सवार था। वह बाइक से रात लगभग एक बजे सुराकछार के निकला था। सुबह चार बजे के आसपास नागिनभाठा वापस आ रहा था। इस बीच कुछ मवेशी रास्ते में आ गए। इससे बाइक अनियंत्रित हो गया। ललित सडक़ पर गिरकर बेहोश हो गया। सुबह जब उसे होश आया। आसपास देखा उसकी बाइक क्रमांक सीजी 12 बीआर 2162 नहीं था। इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल ललित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज किया है।