गर्मियों में खुद से कर रहे हैं शेव, तो पहने जान लें ये 5 जरूरी बातें

0
गर्मियों में खुद से कर रहे हैं शेव, तो पहने जान लें ये 5 जरूरी बातें
गर्मियों में खुद से कर रहे हैं शेव, तो पहने जान लें ये 5 जरूरी बातें

शेविंग टिप्सImage Credit source: Getty

गर्मियों का मौसम अपने साथ चुभती धूप, पसीना और चिपचिपाहट लेकर आता है. इस मौसम में हमारी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और उसे खास देखभाल की जरूरत होती है. इस मौसम में स्किन पर कुछ भी करने से पहले हमे कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसी में से एक है शेविंग जो पुरूषों के लिए नियमित आदत होती है, लेकिन गर्मियों में ये प्रोसेस थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. अगर सही तरीके से शेविंग न की जाए तो इससे रैशेज, जलन, कटने या इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

बहुत से लोग जल्दी में शेव कर लेते हैं या सही तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते, जिससे त्वचा को नुकसान होता है।. इसलिए गर्मियों में शेविंग करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद अहम है, जिससे आपकी त्वचा हेल्दी, साफ-सुथरी और तरोताजा बनी रहे. आइए जानते हैं वो 5 जरूरी बातें जो गर्मियों में शेविंग करते समय ध्यान में रखनी चाहिए.

1. शेव से पहले चेहरा धोएं और स्किन को सॉफ्ट करें

गर्मियों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से त्वचा पर गंदगी जमा हो जाती है. शेविंग से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धोना बहुत जरूरी है, ताकि पोर्स खुल जाएं और बाल मुलायम हो जाएं. इससे शेविंग आसान होती है और स्किन पर कट लगने की संभावना कम होती है.

2. अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम या जेल का यूज करें

कई लोग साबुन या कम क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो त्वचा को ड्राई कर सकते हैं. गर्मियों में मॉइस्चराइजिग तत्वों वाली शेविंग क्रीम या जेल का उपयोग करें, ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे और रैशेज से बचा जा सके.

3. तेज और साफ रेजर का इस्तेमाल करें

ब्लंट या जंग लगे रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा कट सकती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. हमेशा तेज और साफ रेजर का इस्तेमाल करें और हर 5-7 शेव के बाद ब्लेड बदलना न भूलें. एक साफ ब्लेड से शेविंग जल्दी, बेहतर और सेफ होती है.

4. शेविंग के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं

शेविंग के बाद पोर्स खुले रहते हैं, जिनमें गंदगी और बैक्टीरिया जा सकते हैं. इसलिए शेविंग के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं, ऐसा करने से पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन को ठंडक मिलती है. इससे जलन और रैशेज से भी बचाव होता है.

5. आफ्टर-शेव लोशन या मॉइस्चराइजर लगाएं

शेविंग के बाद त्वचा रूखी हो जाती है और उसमें जलन महसूस हो सकती है. इसलिए एलोवेरा या कोई सौम्य आफ्टर-शेव लोशन लगाना फायदेमंद होता है. ये स्किन को ठंडक देता है, नमी बनाए रखता है और बैक्टीरिया से सुरक्षा करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा