शादी के पंडाल में लड़के ने मैगी से भी तेज बनाई चाऊमीन, तरीका देख शेफ भी रह जाएंगे…


खास तरीके से लड़के ने बनाई चाऊमीन Image Credit source: Social Media
शादी के कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग सिर्फ देखते नहीं है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ जमकर शेयर भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक बंदा इस स्टाइल से चाऊमीन बनाता है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद यकीन मानिए एक पल के लिए अच्छे-अच्छे शेफ भी हैरान रह जाएंगे.
शादियों के पंडाल में मौजूद खाना बनाने और परोसने वाले लोग एकदम अलग लेवल की होती है. अब कहने के लिए इनके पास शेफ की कोई डिग्री तो नहीं होती है, लेकिन ये लोग खाना इस तरीके से बनाते हैं कि एक बार के लिए दूसरे लोग भी हैरान रह जाएं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे ने गजब तरीके से चाऊमीन बनाया उसका स्टाइल इतना तगड़ा था कि उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. मजे की बात ये है कि उसने एक कड़ाही चाऊमीन को कुछ सेकंड में तैयार कर दिया.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का पंडाल में खड़ा है और मेहमानों की भीड़ देखने के बाद वो अपने स्टाइल से चाऊमीन बनता है. इसके लिए वो कड़ाही में चाऊमीन डालकर सारे मिर्च मसाले को डालकर एकसाथ उछलता है. इसके बाद वो उसमें चटनी और सिरका डालकर एक झटके में तैयार कर देता है. जिसके बाद वो उसे रख देता है. जिससे मेहमान एक-एक करके चाऊमीन को अपनी प्लेट में ले सके!
इस वीडियो को इंस्टा पर gauravkumar665382 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस बंदे ने तो मैगी से भी तेज चाऊमीन बना दी. वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि कला तो ठीक है लेकिन उस बंदे की चाऊमीन पक्का कच्ची रह गई होगी. एक अन्य ने लिखा कि सच में इस बंदे का स्टाइल जबरदस्त है.