मूसलाधार बारिश में मजे से खाते दिखे बाराती, पेट भरने के लिए बैठाया ऐसा जुगाड़

0
मूसलाधार बारिश में मजे से खाते दिखे बाराती, पेट भरने के लिए बैठाया ऐसा जुगाड़
मूसलाधार बारिश में मजे से खाते दिखे बाराती, पेट भरने के लिए बैठाया ऐसा जुगाड़

तेज बारिश में खाना खाते दिखे बाराती

शादी का दिन सिर्फ दूल्हा और दुल्हन के लिए नहीं बल्कि बाराती और घराती के लिए भी खास होता है. सीधे शब्दों में कहे तो इसके लिए जितनी तैयारियां दूल्हा और दुल्हन करते हैं, उतनी ही तैयारियां ये लोग भी करते हैं ताकि अपने यार-दोस्त की शादी में जाकर बवाल मचा सके. हालांकि कई बार ऐसा कुछ हो जाता है, जिसकी उम्मीद कभी किसी ने नहीं की होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बारातियों ने खुद को बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देख आप शॉक्ड रह जाएंगे.

शादी में अक्सर बारातियों का पूरा ध्यान सिर्फ खाने पर होता है ताकि सारी रस्मों के पूरा होने के बाद वो अच्छे से शादी का लुत्फ उठा सके. हालांकि कई बार दिक्कतें आ जाती है, जिस कारण अरमानों पर पानी फिर जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बारातियों के खाने के समय बारिश शुरू हो जाती है और ऐसे में वो अपने हिस्से का खाना खाने के लिए ऐसा जुगाड़ बैठाते हैं. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडाल में काफी जोरों से बारिश हो रही है और ऐसे में बाराती खाना खाने के लिए अजीब जुगाड़ बैठाते हैं. दरअसल यहां लोगों ने खुद को बचाने के लिए अपने ऊपर प्लास्टिक की कुर्सियां रख ली हैं जिससे वो न भीगें और साथ ही वो खाना भी खाते जा रहे हैं. इस नजारे को पास खड़ा कैमरामैन अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी कर लेता है और उनमें से एक बाराती कैमरे में अपनी हरकत को रिकॉर्ड होते देख हंसने लगता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर rkverma598 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या करें यहां तो पापी पेट का सवाल है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि खाना बर्बाद ना हो इसलिए शूरवीरों ने ऐसा कदम उठाया है.’ एक अन्य ने लिखा कि गांव देहात में ऐसे सीन बारात में काफी नॉर्मल है इसलिए हैरान नहीं होना चाहिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Elvish Yadav को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले… – भारत संपर्क| विराट ने ऐसा क्या पोस्ट किया कि 53 मिनट में मिल गए 53 लाख लाइक्स – भारत संपर्क| बायो-सीएनजी संयंत्रों के लिए सार्वजनिक उपक्रमों को रियायती…- भारत संपर्क| जयमाल पहनाते ही दूल्हे ने मारा जोरदार थप्पड़, रोते-रोते दुल्हन ने तोड़ दी श… – भारत संपर्क| खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का था इनाम