भीषण गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब द्वारा पक्षी, मवेशी और जा…- भारत संपर्क

बिलासपुर लायंस क्लब की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर प्याऊ का संचालन से किया जा रहा है। वहीं अब प्याऊ खोलने वालों को 6 मटके भी बांट रहा है। इसके अलावा वो मवेशियों को गर्मी में पानी के लिए न भटकना पड़े , इसके लिए कोटना बांट रहे हैं। पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था बनाए रखने सकोरे भी बांट रहे हैं। मटके, कोटना व सकोरा लेने दयालबंद में लायंस क्लब के सदस्य मनजीत सिंह अरोड़ा खालसा सेल्स में संपर्क किया जा सकता है। शुक्रवार को भी सकोरे, मटके व कोटना का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश मुरारका, मंजीत सिंह अरोड़ा, नवीन अग्रवाल, दर्शन छाबड़ा, डॉ. राजकुमार खेत्रपाल, शैलेश बाजपेई, विमल केडिया, दौलत खत्री आदि मौजूद रहे।
