जिसके नाम से बिहार में थर्राते थे अपराधी, जानें कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे

0
जिसके नाम से बिहार में थर्राते थे अपराधी, जानें कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे
जिसके नाम से बिहार में थर्राते थे अपराधी, जानें कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे

आईपीएस शिवदीप लांडे

बिहार में सिंघम और सुपरकॉप जैसे नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने अब अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने 18 साल तक बतौर आईपीएस बिहार पुलिस में सेवाएं दी हैं और इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. शिवदीप लांडे की पूरे बिहार में अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है और वह अब जनता के बीच उतरे हैं और कई क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने एक कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम रखा है ‘रन फॉल सेल्फ’. इस कैंपेन को फिलहाल उन्होंने राजनीतिक रूप नहीं दिया है. क्या आप जानते हैं रियल लाइफ सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे को? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

बिहार के सभी पुलिस अफसरों में सबसे ज्यादा अगर किसी ने फेम पाया है तो वह हैं शिवदीप लांडे. उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने जब उनका इस्तीफा स्वीकार किया था तब उन्होंने अपनी वर्दी के साथ एक मार्मिक पोस्ट शेयर किया था. अब वह बिहार की दिशा और दशा को बदलने के लिए काम करना चाहते हैं.

नाम सुनकर थर्राते थे बदमाश

बिहार कैडर के सबसे ज्यादा तेज तर्रार अफसरों की तरह अपनी पहचान बनाने वाले शिवदीप लांडे अब नौकरी छोड़ने के बाद नई पारी की शुरुआत करने के चलते सुर्खियों में हैं. वह 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी थे. उन्हें अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई को लेकर सिंघम कहा जाता है. शिवदीप का परिवार महाराष्ट्र का रहने वाला है और उनका जन्म भी महाराष्ट्र में 29 अगस्त 1976 को हुआ था. शिवदीप की पहली पोस्टिंग मुंगेर के जमालपुर में बतौर डीएसपी हुई थी.

2011 में बने एसपी

शिवदीप लांडे के शानदार काम को देखते हुए उन्हें 2011 में अररिया जिले का एसपी बनाया गया था. पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे कई जिलों में अपराधियों के खिलाफ अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्हें अररिया, पटना, रोहतास और पूर्णिया के एससपी के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 2015 में शिवदीप को पटना में सिटी एसपी बनाया गया था. उस वक्त उन्होंने घूस ले रहे इंस्पेक्टर को दुपट्टा डालकर पकड़ा था. इसके बाद वह प्रदेश नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बने थे.

18 साल की नौकरी

आईपीएस शिवदीप लांडे ने 2006 के बाद कभी मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपनी ड्यूटी निभाई. 18 साल बाद यानी 2024 में उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला ले लिया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाला था. उन्हें अपनी आखिरी पोस्टिंग के रूप में पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया था. लेकिन इस पोस्टिंग के 13 दिन बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

राजनीतिक बैकग्राउंड

शिवदीप लांडे का परिवार भी राजनीति से संबंधित है और उनकी शादी भी पुणे के पुरंदर से विधायक विजय शिवतारे की बेटी गौरी से हुई है. विजय शिवतारे शिवसेना के बड़ा नेता हैं. शिवदीप की पत्नी गौरी पेशे से एक डॉक्टर हैं. वो बड़े-बड़े हॉस्पिटल्स में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साढ़े तीन साल तक अंधेरे में…कामयाबी की कीमत चुकाकर इस एक्टर ने ऐसे ली थी… – भारत संपर्क| दीपक के लिए रहीमा बनी रिद्धि, दिल्ली से बरेली आकर लिए सात फेरे… 2 साल पुर… – भारत संपर्क| JDU को किससे खतरा, निशांत को पावर सेंटर बनाने के पीछे किसका दिमाग, क्या यही…| खूंटाघाट पहाड़ी क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से सनसनी, हत्या…- भारत संपर्क| मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक यातायात को बाधित करने वालों पर कड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …