बिलासपुर स्टेशन में ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन का शुभारंभ ,अब…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर स्टेशन में ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन का शुभारंभ ,अब…- भारत संपर्क

डल के बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था की गई है। अब यात्रियों को चिप्स, कुरकुरे, चॉकलेट और कोल्ड्रिंक जैसे स्नेक्स और पेय पदार्थ खरीदने के लिए स्टाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे आटोमेटिक वेंडिंग मशीन के जरिए खाने पीने की चीजें खुद से खरीद सकेंगे। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को आसान, त्वरित एवं डिजिटल भुगतान से खान-पान के पदार्थों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में आटोमेटिक वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है जिसका आज विधिवत शुभारंभ स्टेशन में मौजूद एक बच्ची के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस. भारतीयन उपस्थित थे । यात्रियों को इस आटोमेटिक वेंडिंग मशीन में सामान प्रिंट मूल्य पर प्राप्त होगा । कोई भी यात्री बिना किसी के सहयोग से इस मशीन का आसानी से उपयोग कर सकता है | इस मशीन में सभी सामग्री की नंबरिंग होगी, जिसके लिये यात्रियों को स्केन करना होगा | इस मशीन में कई खांचे होंगे, जिनमें से ऊपर के खांचे में चिप्स एवं कुरकुरे , बीच के खांचे में चॉकलेट, बिस्किट व अन्य स्नैक्स तथा सबसे नीचे के खांचे में कोल्डड्रिंक्स व पेयपदार्थ रहेंगे। इसका उपयोग करते समय यात्री को सबसे पहले मशीन में लगे क्यूआर कोड को स्केन करना होगा, जिसके बाद आगे के विकल्प अपने आप आते जायेंगे इसके साथ इसमें नंबर भी आयेगा जिसके आधार पर यात्री मनपसंद चीजों को प्राप्त कर सकेगा , प्रकिया पूरा होते ही नीचे स्थित बॉक्स में सामान आ जायेगा | रेलवे प्रशासन द्वारा यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें इंतजार या ट्रेन के आने-जाने के दौरान खाने-पीने की चीजों की कमी न हो। इस आटोमेटिक वेंडिंग मशीन में खान-पान के पदार्थ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे | इस मशीन से बड़ा लाभ यह होगा कि यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लगे छोटे स्टाल से खरीदारी करने के लिए समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा । यह वेंडिंग मशीनें खासतौर पर ऐसे यात्रियों जो कि ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं, उनके लिए बहुत सहायक होंगी। इसके साथ ही ये मशीन पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें कागज एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होता है ।

यात्रियों को इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से और भी कई फायदे होंगे ।

  1. प्रिंट रेट पर सामानों की प्राप्ति – इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से यात्रियों को अपने खान-पान की चींजे निर्धारित मूल्यों (प्रिंट रेट) पर मिलेगी ।
  2. 24 घंटे उपलब्धता – यह ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन यात्रियों को 24 घंटे खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराएगी।
  3. मनपसंद चीजों/सामानों का चयन – इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से यात्री अपनी मनपसंद चीजों/सामनों का चयन कर उसे आसानी से खरीद सकता है ।
  4. ऑनलाइन भुगतान की सुविधा – इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से यात्रियों को क्यूआर कोड के माध्यम से स्केन कर डिजिटल भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी ।
  5. समय की बचत- इस ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन का आसानी से प्रयोग कर शीघ्रता से अत्यंत कम समय में खान-पान की चीजें प्राप्त कर सकते हैं ।
    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने कहा की आटोमेटिक वेंडिंग मशीन का उद्देश्य स्टेशनों में यात्रियों को बेहतर और त्वरित सेवाएं प्रदान करना है। यह मशीन यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह मशीन यात्रियों को डिजिटल भुगतान से खान-पान के पदार्थों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही इन वेंडिंग मशीनों में विभिन्न विकल्पों का चुनाव किया जा सकता है ताकि यात्री अपनी इक्छा अनुसार अपनी चीजें खरीद सके ।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क