नया पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 कार्यालय का उद्घाटन — भारत संपर्क




बिलासपुर। पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं त्वरित बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने नया कंट्रोल रूम एवं डायल 112 कार्यालय का उद्घाटन किया।
यह नया कंट्रोल रूम सिविल लाइन से स्थानांतरित कर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत थाना तारबाहर परिसर में निर्मित आईटीएमएस बिल्डिंग में स्थापित किया गया है। इस भवन में आईटीएमएस, पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 का एकीकृत संचालन होगा, जिससे किसी भी घटना या आपात स्थिति की सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

नई व्यवस्था से पुलिस नियंत्रण कक्ष की कार्यक्षमता और भी मजबूत होगी। यहां पुलिस बल 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेगा, जिससे नागरिकों की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।
उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू श्री अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह नई व्यवस्था जनसामान्य की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी।
Post Views: 4