बिलासपुर में एक बार फिर से बढ़ गई चाकू बाजी की घटनाएं ,…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में एक बार फिर से बढ़ गई चाकू बाजी की घटनाएं ,…- भारत संपर्क




बिलासपुर में एक बार फिर से बढ़ गई चाकू बाजी की घटनाएं , पुरानी रंजिश पर बदमाश ने चाकू से किया जान लेवा हमला, इधर फरार मवेशी तस्कर पकड़ाया – S Bharat News























आकाश

गुरुवार दोपहर को सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाला वीरेंद्र साहू अपने घर के पास ही स्थित राशन दुकान में सामान लेने पैदल जा रहा था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे पंगा उर्फ दुर्गेश नाम के आदतन बदमाश ने पुरानी रंजिश को लेकर वीरेंद्र के पीठ पर 6 से 7 बार धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया , जिससे वीरेंद्र लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे सरकंडा थाने पहुंचा, जहां घायल को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और पंगा उर्फ दुर्गेश की तलाश कर रही है।

पिछले दिनों तखतपुर क्षेत्र में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाकर बेच देने के मामले में एक आरोपी नाजिम शाह पुलिस के हाथ लगा था। इसी मामले में पुलिस ने फरार सुरेश साहू को भी गिरफ्तार किया है। लारी पारा कोटा निवासी सुरेश साहू पर आरोप है कि वह वाहन क्रमांक सीजी 10 डीजे 9265 में भरकर मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहा था। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| अंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा…- भारत संपर्क