वार्डरोब में शामिल करें अनुष्का सेन की तरह ये 5 जींस, स्टाइल के साथ मिलेगा…


अनुष्का सेन
फैशन हमेशा बदलता रहता है. अगर बात सूट की करें, तो कभी सलवार, प्लाजो और स्कर्ट कई तरह के सूट ट्रेंड में आते रहते हैं. लेकिन वहीं जींस का फैशन हमेशा रहता है. बस इसके पैटर्न और स्टाइल बदलता रहता है. कॉलेज, ऑफिस या फिर ट्रेवल के समय और हर उम्र के लोग जींस पहनना पसंद करते हैं. लेकिन इसमें स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको ट्रेंड से मुताबिक जींस पहननी चाहिए और स्टाइलिंग टिप्स का ख्याल रखना चाहिए.
आज हम आपको ऐसी चार जींस स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो ट्रेंड में है. जो कॉलेज से लेकर ऑफिस और हर उम्र की महिलाओं के लिए सही रहेगी. साथ ही इससे आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा.
स्किन फिट जींस
अगर आपको फिटिंग की जींस पहनना पसंद है तो आप स्किन फिट जींस भी पहन सकती हैं. इससे नैरो जींस के नाम से भी जाना जाता है. आपको बाजार में स्किन फिट में स्ट्रेचेबल जींस मिल जाएंगी, जिससे कैरी करना काफी आसान होता है. साथ ही इस तरह की जींस के साथ आप सिंपल, लॉन्ग शर्ट और टी-शर्ट साथ ही शोर्ट और लॉन्ग कुर्ती भी वियर कर सकती हैं. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.
बूट-कट जींस
इस तरह की जींस हर बॉडी टाइप के लिए सही रहेगी. बूट-कट स्टाइल में जींस घुटनों तक फिट होती है और उसके नीचे ढीली होते हैं. इसके साथ आप क्रॉप-टॉप, शार्ट कुर्ती, शर्ट भी वियर कर सकती हैं. वहीं इसके साथ शूज, हाई हील्स और फ्लैट तीनों तरह के फुटवियर सही लगेंगे. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. साथ ही इससे पहनने से आपको परफेक्ट फिगर और फिटिंग मिलती है.
बैगी जींस
अगर आपको ओवर साइज या फंकी स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद है तो आप बैगी जींस ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप टी शर्ट, टैंक टॉप या क्रॉप टॉप भी वियर कर सकती हैं. इसके साथ शूज या फिर हाई हील्स पहनना सही रहेगा.
कार्गो ट्राउजर
कैजुअल लुक के लिए आप कार्गो ट्राउजर ट्राई कर सकती हैं. ये उमस और गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल लुक पाने के लिए सही रहेगी. ये आपको कई कलर में मिल जाएंगी. इसके साथ आप क्रॉप टॉप, शर्ट, या फिर लूज शर्ट और टॉप भी वियर कर सकती हैं. कार्गो ट्राउजर आपको एंकल लेंथ, स्ट्रेस फिर हाई राइज डिजाइन, मिड राइज कार्गो जॉगर्स और स्ट्रेस फिट लो राइज कार्गो पैंट स्टाइल में मिल जाएंगी.
स्ट्रेट जींस
स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आपके स्ट्रेस जींस भी ट्राई कर सकती हैं. आप इसके साथ क्रोप टॉप, शर्ट कुर्ता और कोई स्टाइलिश टॉप वियर कर सकती हैं. जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिले. इसके साथ शूज और हाई हील्स इस जींस से साथ पहनने से स्टाइलिश लुक मिल सकता है.
इस तरह की जींस आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने में मदद करेगी, खासकर स्ट्रेस और कार्गो जींस गर्मियों के मौसम में आरामदायक रहेगी. आपको ऐसी जींस आसानी से आपके घर के पास की मार्केट या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगी.