अलमारी में शामिल करें ये सूट डिजाइन, हर मौके के लिए रहेंगे परफेक्ट

अगर आप सिंपल सूट में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो रकुल प्रीत के इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने रेड कलर में सिंपल सूट वियर किया है, लेकिन उनका ये लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने इसके साथ झुमकी स्टाइल इयररिंग्स कैरी किया है. ऑफिस और फेस्टिव सीजन के लिए इस तरह से सूट स्टाइल परफेक्ट रहेगा. ( Credit : rakulpreet )