Incognito mode: किसी की Incognito Mode की हिस्ट्री देखने का आसान तरीका – भारत संपर्क

0
Incognito mode: किसी की Incognito Mode की हिस्ट्री देखने का आसान तरीका – भारत संपर्क

Incognito mode को ज्यादातर लोग कुछ भी सर्च करने के लिए सीक्रेट ब्राउजर समझते हैं. लोगों को लगता है कि कोई भी इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री चेक नहीं कर पाएगा. लेकिन अगर आप किसी की भी इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. दरअसल कुछ सीक्रेट सर्च करने के लिए इनकॉग्निटो मोड को सेफ मोड भी कहा जाता है, लेकिन ये सच में इतना सेफ नहीं होता है. इस पर भी आपकी हिस्ट्री बनती जाती है, जिसे कोई भी देख सकता है और आपकी पोल-पट्टी खुल सकती है. यहां जानें कि आप किसी की भी Incognito mode की हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं और आपनी सीक्रेट हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते हैं.

इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री कैसे देखें

भले ही आप गूगल पर ना जाकर इनकॉग्निटो मोड पर सर्च करने जा रहे हो लेकिन पकड़े जाने का डर वहां भी उतना ही होता है. इस सबसे बचने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आप इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं और कैसे डिलीट कर सकते हैं.

  • अगर आप लैपटॉप में इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस सर्चबार में आपको कमांड प्रॉम्प्ट (command prompt) ओपन करना होगा. इसके बाद Run as administrator पर क्लिक करें.
  • कमांड प्रॉम्प्ट खोलने के बाद इसमें ipconfig/displaydns लिखकर एंटर करना है, इसके बाद आप आसानी से इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री, डेट और टाइम देख सकेंगे.
  • अगर आप चाहें तो ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक करने के लिए एक्सटेंशन का यूज भी कर सकते हैं, जैसे कि DNS Record Checker एक्सटेंशन का यूज आप कर सकते हैं.

हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका

अगर आप इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं को इसके लिए आपको सबसे पहले ब्राउजर ओपन करना है. ब्राउजर ओपन करने के बाद सर्चबार में chrome://net-internals/#dns लिखें.

ये भी पढ़ें

यहां इवेंट, प्रॉक्सी, डीएनएस और सॉकेट नाम के ऑप्शन शो होंगे, इसमें डीएनएस पर क्लिक करें. इसके बाद ‘होस्ट रिजॉल्वर कैचे’ के पर क्लिक करें, क्लियर होस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें, ये करते ही आपकी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय ने सराईटोली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया स्मरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री ने सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती ‘सेवा एवं…- भारत संपर्क| Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क| MP: मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर: घसीटते हुए बाहर ले… – भारत संपर्क