ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी- भारत संपर्क

0

ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

कोरबा। कोयला उद्योग में काम करनेवाले ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी होने से इनको मिलने वाली प्रतिदिन की मजदूरी बढ़ गई है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्र.श. एवं आ. सं.) गौतम बनर्जी की आओर से अधिसूचना जारी करते हुए एसईसीएल समेत कोल इंडिया के सभी सीएमडी को पत्र भेजा गया है। बढ़ी हुई महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक प्रभावी रहेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ता के अनुसार हाइली स्किल्ड को 1266 की जगह 1337 रुपया, स्किल्ड को 1236 के बदले 1305 रुपया, सेमी स्किल्ड, अन स्किल्ड सुपरवाइजरी को 1206 की जगह 1274 रुपया और अनस्किल्ड को 1176 के बदले 1242 रुपया मिलेगा।
इस तरह हाइली स्किल्ड को 71, स्किल्ड को 69, सेमी स्किल्ड, अन स्किल्ड सुपरवाइजरी को 68 तथा अनस्किल्ड को 66 रुपए का प्रतिदिन का लाभ हुआ है। ठेका मजदूरों की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का निर्णय केन्द्रीय चीफ लेबर कमिश्नर के आदेश के आलोक में लिया गया है। इससे एसईसीएल समेत कोल इंडिया में काम करने वाले लगभग 10 लाख से अधिक ठेका मजदूरों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क| खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …