कोयला अफसरों के लाइफ कवर स्कीम में इजाफा- भारत संपर्क
कोयला अफसरों के लाइफ कवर स्कीम में इजाफा
कोरबा। कोल इंडिया ने अधिकारियों के लाइफ कवर स्कीम में 31,250 (31 हजार 2 सौ 50 रुपए) रुपए की वृद्धि की है। शनिवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी की ओर से आदेश जारी किया गया है। पहले लाइफ कवर स्कीम के तहत सवा लाख रुपए (1,25,000 रुपए) था। कोल इंडिया बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 1,56,250 रुपए कर दिया है। जारी आदेश में लिखा गया है कि जब जब गैर अधिकारियों के लाइफ कवर स्कीम में वृद्धि होगी, उसी तिथि से अधिकारियों के लिए भी लाइफ कवर स्कीम में वृद्धि की जाएगी। जारी आदेश में सभी अनुषंगी कंपनियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कोयला अधिकारी की मौत हो जाने पर उक्त राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाता है। कोल इंडिया के उक्त फैसले का सीएमओएआई ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सीएमओएआई की ओर से इस मुद्दे को कई बार उठाया गया था।