गला तर करने नारियल पानी की बढ़ी डिमांड- भारत संपर्क

0

गला तर करने नारियल पानी की बढ़ी डिमांड

कोरबा। तापमान बढऩे की वजह से नारियल पानी और गन्ने के जूस की मांग बढ़ गई है। लोग इयुनिटी पावर बढ़ाने के लिए भी नारियल पानी, गन्ना, बेल, आम आदि के जूस का सेवन कर रहे हैं। सामान्य दिनों की तुलना में अभी से बाजार में नारियल पानी की मांग लगभग दोगुनी हो गई है। जिसकी वजह से इनकी कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है। शहर के बाजार में कोलकाता व अन्य जगहों से नारियल आता है। दुकानदारों ने बताया कि चार हजार रुपए सैकड़ा सबसे अच्छा नारियल खरीदते थे और 50 से 60 रुपए पीस बेचते थे। अब थोक में ही छह हजार रुपए सैंकड़ा अच्छी क्वालिटी का नारियल मिल रहा है। जिसकी वजह से फुटकर बाजार में 70 से 80 रुपए में बेचना पड़ रहा है। फल विक्रेताओं ने बताया कि सामान्य दिनों में शहर में लगभग 300 नारियल बिकते हैं। गर्मी बढऩे से लोग नारियल पानी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिससे खपत 400 से 500 तक पहुंचने की उम्मीद है। बाजार, पार्क के सामने और अन्य जगहों पर गन्ने के जूस की दुकानें सज गई है। जहां दिन के अलावा शाम और रात के समय लोगों की भीड़ देखी जा रही है। गन्ने का जूस 20 रुपए प्रति गिलास बिक रहा है। सब्जियों के गिरते दाम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। फुटकर बाजार में 20 से 30 रुपए किलो तक ककड़ी बिक रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कभी 3100 रुपये कमाने वाली सपना चौधरी अब एक शो के लेती हैं इतनी मोटी रकम, करोड़ों… – भारत संपर्क| एसईसीएल मुख्यालय में टीबी एवं एचआईवी पर जागरूकता कार्यक्रम…- भारत संपर्क| IIT दिल्ली के छात्र न्यूजीलैंड में कर सकेंगे वर्चुअल इंटर्नशिप, पीएम क्रिस्टोफर…| पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, VIDEO हुआ…| *भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा, बेलजोरा नदी…- भारत संपर्क