सब्जियों की बढ़ी कीमत ने बिगाड़ा जायका, लोकल सब्जियों की आवक…- भारत संपर्क

0

सब्जियों की बढ़ी कीमत ने बिगाड़ा जायका, लोकल सब्जियों की आवक कम होने से बढ़े दाम

कोरबा। बाजार में लोकल सब्जियों की आवक कम हो गई। इससे बाजार में हरी सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है। बाजार में प्याज और आलू को छोड़ दें, तो कोई भी हरी सब्जी 40 रुपए प्रति किलोग्राम से कम नहीं है। इसकी वजह से गरीब और मध्यम वर्ग परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। टमाटर की कीमत भी अब 50 रुपए किलो पहुंच चुकी है। जिले में खरीफ सीजन में खेती-किसानी का दौर शुरू हो गया है। ज्यादातर किसान धान, दलहन और तिलहन की खेती में जुटे हुए हैं। वहीं बारिश की वजह से भी हरी सब्जियां के फसल पर विपरीत असर पड़ रहा है। इससे बाजार में लोकल सब्जियों की आवाक कम हो गई है। बाजार में ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही है। इससे हरी सब्जियों की कीमत में इजाफा होने लगा है। कुछ ही सब्जियों के दाम 40 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर बिक रही है। करेला, खेखसी, फूलगोभी, पत्तागोभी, परवल, कुंदरू, मुनगा, बैगन सहित अन्य सब्जियों के दाम 80 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही हैं। वहीं हरी मिर्ची और धनिया के दाम भी आसमान छू रहे हैं। लोग हरी सब्जियों दाम सुनकर हाय तौबा करने लगे हैं। इसकी वजह से लोग कम मात्रा में हरी सब्जियों की खरीदी कर रहे हैं। सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। पहले लोग जिस सब्जी को एक से दो किलोग्राम तक खरीद रहे थे। अब वे आधा से एक किलोग्राम ही खरीद रहे हैं। स्थिति यह रह रही है कि 400 से 500 रुपए में भी लोगों का थैला नहीं भर रहा। हालांकि आलू और प्याज सहित कुछ हरी सब्जियां के ही दाम 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। इससे लोग अब आलू और प्याज की खरीदी ज्यादा कर रहे हैं। लेकिन इसकी भी कीमत पखवाड़े भर के भीतर में दोगुना वृद्धि हुई है। लोगों का कहना है कि मिर्ची और धनिया के बिना सब्जी का स्वाद फीकी हो जाती है। दोनों की कीमत लगभग सौ रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच गई है। इसमें भी बारिश के मौसम में मिर्ची और धनिया जल्द खराब हो जाती है। हरी सब्जियों दाम बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। झुग्गी और बस्तियों में रहने वाले ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। दुकानों में काम करने वाले लोगों को बढ़ी मुश्किल से 10 से 15 हजार रुपए प्रति माह मजदूरी मिलती है। इतने में ही परिवार चलाना पड़ता है। इस बीच सब्जियों की दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं।
बॉक्स
इस दाम पर बिक रही हरी सब्जियां
सब्जी दाम (प्रति किग्रा.)
फूलगोभी 70-80 रुपए
करेला 70-80 रुपए
खेखसी 70-80 रुपए
परवल 40-60 रुपए
तरोई 40-60 रुपए
कुंदरु 40-50 रुपए
पत्तागोभी 40-60 रुपए
मुनगा 800-120 रुपए
बैगन 40-50 रुपए
लौकी 30-40 रुपए
टमाटर 40-50 रुपए
आलू 25-30रुपए

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क