अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर में अतुल्य…- भारत संपर्क

0
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर में अतुल्य…- भारत संपर्क

बिलासपुर। राज्य स्तरीय स्वयं सेवी संस्था नवप्रभा सेवा समिति और आराधना मानव विकास संस्कृति ने प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए लगातार विभिन्न तरह के आयोजन करते आ रही है। यह संस्था प्रतिभाओ का हमेशा सम्मान करती रही है। इसी कड़ी में अगला कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च 2025 शनिवार को शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बिलासपुर के होटल एंपरर पैराडाइज ( यश पैलेस ) में आयोजित है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर आयोजक नवप्रभा प्रभात सेवा समिति अध्यक्ष / आराधना मानव विकास संस्कृत प्रमुख कविता सोनी,शिवानी तिवारी,कार्यक्रम संरक्षक किरण सिंह, चंचल सलूजा ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कई शहरों बिलासपुर , रायपुर , कोरबा , रायगढ़ , अंबिकापुर , चंपा से योग्य एवं प्रतिभापूर्ण सफल महिलाओं का “अतुल्य छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान 2025″ से सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की रानी छत्तीसगढ़ ” मिस / मैसेज / ट्रांसजेंडर क्वीन ऑफ छत्तीसगढ़” का छत्तीसगढ़ी परिधान में प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसमें 50 से अधिक महिलाओं युवतियों का सम्मान किया जाना तय किया गया है।

कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मिसैस यूनिवर्स 2025 यीशु सोनी , अकलतरा अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रीना केडिया, छत्तीसगढ़ अभिनेत्री मनीषा वर्मा एवं मेकअप आर्टिस्ट उषा टंडन मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल , बिलासपुर महापौर पूजा विधानी , बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला , कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव , छत्तीसगढ़ सराफा अध्यक्ष कमल सोनी, युवा समाज सेवी गौरव अग्रवाल, अमर सुल्तानिया, मनीष अग्रवाल, राजू सलूजा , विजय अरोड़ा, हरपाल सिंह खालसा आदि उपस्थित रहेंगे।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 मार्च को, लोक कलाकार…- भारत संपर्क| माफी, वादा और… 650 करोड़ी फिल्म ऐसे हुई बंद, सलमान खान-एटली की PRIVATE मीटिंग… – भारत संपर्क| शमी के रोजा न रखने पर मचा बवाल, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का वीडियो वायर… – भारत संपर्क| गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड…