IND vs AUS: ट्रेविस हेड को टीम से बाहर करने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया? इस खिलाड़ी… – भारत संपर्क

0
IND vs AUS: ट्रेविस हेड को टीम से बाहर करने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया? इस खिलाड़ी… – भारत संपर्क

ट्रेविस हेड खेलेंगे चौथा टेस्ट? (PC-PTI)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैच के जरिए सीरीज में लीड लेना चाहेगी. फिलहाल तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमें गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मेलबर्न टेस्ट की तैयारियां कर रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर ट्रेविस हेड के खेलने पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. गाबा टेस्ट में उन्हें चोट लग गई थी. हेड की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन बनी हुई है. हेड को अभी फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.
हेड को देना होगा फिटनेस टेस्ट
मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत में 48 घंटे से भी कम समय रह गया है. अभी तक हेड के अगले मैच में खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्हें अगले टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट का सामना करना पड़ेगा. वे फिट पाए जाते हैं तो ही मेलबर्न टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भरोसा जताया है कि हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे’.
हेड ने की बैटिंग प्रैक्टिस
मंगलवार, 24 दिसंबर को हेड नेट्स में पसीना बहाते हुए भी नजर आए. उन्होंने बल्ले के साथ अभ्यास किया. इसे देखते हुए कोच ने उम्मीद जताते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बैत के साथ अच्छे दिख रहे थे. लेकिन उनके साथ जोखिम जुड़ा हुआ है. हालांकि मेरी ओर से कोई चिंता नहीं है. वह दौड़ने में सक्षम है, हां, इसलिए मुझे लगता है कि खेल के समय तक वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे’.
जॉश इंग्लिस को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका
यदि ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड को टीम से बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ता है तो उनकी जगह टीम में जॉश इंग्लिस ले सकते हैं. 29 वर्षीय जॉश को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी पहनने का इंतजार है. वनडे में 101 और टी-20 इंटरनेशनल में 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले जोश, हेड की जगह लेने के लिए टीम की पहली पसंद होंगे. यदि वे ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो मेलबर्न में उनका टेस्ट डेब्यू होगा. इंग्लिस ने 26 वनडे में 521 रन और 29 टी-20 इंटनेशनल मैचों में 706 रन रनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रम मंत्री देवांगन ने 66 हजार श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर किए 48.82 करोड़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना, किया था ये… – भारत संपर्क| MP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले; 4 दिन कड़ाके की ठंड….. – भारत संपर्क| 2025 में करिए फ्रेश स्टार्ट, नेगेटिव थिंकिंग से दूर रहने के लिए करें ये काम| पंडित नेहरू ने बाबा साहब के खिलाफ किया था प्रचार…CM यादव ने कांग्रेस पर ब… – भारत संपर्क