IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क

0
IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क

17 Dec 2024 05:49 AM (IST)
टीम इंडिया 70 रन के पार

टीम इंडिया ने चौथे दिन की अच्छी शुरुआत की है. आज 6 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने अब तक 23 रन बटोर लिए हैं. इसके साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 74 हो गया है. रोहित शर्मा 10 रन और केएल राहुल 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17 Dec 2024 05:43 AM (IST)
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार चौका

पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका जड़ा है. कमिंस ने हाफ वॉली गेंद डाली, जिसका भारतीय कप्तान ने फायदा उठाया और स्क्वायर की दिशा में ड्राइव लगाकर 4 रन बटोर लिए.

17 Dec 2024 05:41 AM (IST)
60 रन के पार भारत

भारत की पहली पारी में 21 ओवर का खेल हो चुका है और टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं.

17 Dec 2024 05:38 AM (IST)
दिन का पहला चौका

केएल राहुल ने दिन का पहला चौका लगाया है. उन्होंने स्टार्क की गेंद पर शानदार स्क्वायर ड्राइव खेली और गली की दिशा में 4 रन बटोर लिए.

17 Dec 2024 05:29 AM (IST)
रोहित शर्मा ने खोला खाता

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंद खेलने के बाद खाता खोल लिया है.

17 Dec 2024 05:27 AM (IST)
दूसरे छोर से स्टार्क

पैट कमिंस के साथ दूसरे छोर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी शुरू की है.

17 Dec 2024 05:25 AM (IST)
पहली गेंद पर छूटा राहुल का कैच

चौथे दिन के पहली ही गेंद पर केएल राहुल का कैच छूट गया है. गेंद ने पिच पर पड़कर उछाल ली और राहुल के बल्ले से एज लगकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई. लेकिन उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया. राहुल 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. अब देखना होगा ऑस्ट्रेलिया को इसका कितना नुकसान होता है.

17 Dec 2024 05:23 AM (IST)
चौथे दिन का खेल शुरू

चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली है.

17 Dec 2024 05:21 AM (IST)
98 ओवर का खेल

गाबा टेस्ट के चौथे दिन 98 ओवर का खेल शेड्यूल किया गया है.

17 Dec 2024 05:20 AM (IST)
मैदान में उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतर चुके हैं. थोड़ी देर में चौथे दिन का खेल शुरू हो जाएगा.

17 Dec 2024 05:16 AM (IST)
कैसा है मौसम?

गाबा में चौथे दिन बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन फिलहाल धूप खिली हुई है. आज मौसम में काफी सुधार है और काफी खेल देखने को मिल सकता है. हालांकि, बीच-बीच में बारिश जरूर परेशान कर सकती है.

17 Dec 2024 05:13 AM (IST)
फॉलो ऑन के लिए बनाने होंगे 246 रन

भारतीय टीम को फॉलो ऑन से बचने के लिए पहली पारी में कम से कम 246 रन बनाने होंगे. इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को दोबारा बैटिंग करने पर मजबूर नहीं कर पाएगी.

17 Dec 2024 05:08 AM (IST)
टीम इंडिया 394 रनों से पीछे

टीम इंडिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी है और 394 रनों से पीछे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…