IND vs AUS Live: टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, बुमराह ने ख्वाजा को किया आउ… – भारत संपर्क
15 Dec 2024 05:34 AM (IST)
टीम इंडिया को पहली सफलता
ऑस्ट्रेलिया ने 31 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया है. उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. यानी वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 2 रन ही जोड़ सके.
15 Dec 2024 05:20 AM (IST)
दूसरे दिन का खेल शुरू
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय खिलाड़ी फिल्डिंग के लिए मैदान पर उतर गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी क्रीज पर हैं.
15 Dec 2024 05:18 AM (IST)
गाबा में फिलहाल मौसम साफ
गाबा से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. वहां फिलहाल मौसम साफ हैं और खिलाड़ी भी मैदान पर नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज सही समय पर मुकाबला शुरू हो सकता है.
15 Dec 2024 05:10 AM (IST)
दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश रंग में भंग डाल सकती है. हालांकि पहले दिन की तरह जोरदार बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूवेदर के मुताबिक, 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा सुबह के समय में बारिश की संभावना 46% है. वहीं, दोपहर में बारिश की संभावना घटकर 25% रह जाएगी, लेकिन बादल छाए रहेंगे. शाम को भी बारिश की संभावना 12% है. ऐसे में दूसरे दिन के खेल में भी बारिश रुकावट बन सकती है.
15 Dec 2024 05:08 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0
लोकल बॉय उस्मान ख्वाजा और युवा नाथन मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देने का काम किया है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने एक भी विकेट नहीं गंवाया था. ख्वाजा 47 गेंद में 19 रन और मैकस्वीनी 33 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
15 Dec 2024 05:07 AM (IST)
तुर्किये ने सीरिया में फिर खोला अपना दूतावास
तुर्किये ने शनिवार को सीरिया में अपना दूतावास फिर से खोल दिया. पिछले सप्ताह बशर असद सरकार के पतन के बाद ऐसा करने वाला यह पहला देश बन गया है. राजधानी दमिश्क में तुर्किये का दूतावास 2012 के बाद पहली बार शनिवार को फिर से खुला. तुर्किये ने सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान दमिश्क स्थित दूतावास को 2012 में बंद कर दिया था और दूतावास के सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को वापस बुला लिया था.
15 Dec 2024 05:02 AM (IST)
गाबा टेस्ट मैच का दूसरा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बारिश ने खलल डाला था और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका था. ऐसे में पहले दिन 77 ओवरों का खेल बर्बाद होने के बाद दूसरे दिन जल्दी मैच शुरू किया जाएगा. आज मैच 5:50 बजे की जगह पांच बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.