IND vs AUS: रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट से 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, गाबा म… – भारत संपर्क

0
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट से 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, गाबा म… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं. (Photo: PTI)
ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के लिए टॉस होने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साथ ही प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले के लिए दो बदलाव की उम्मीद जताई गई थी, जो पूरी तरह सही साबित हुई है. रोहित ने एडिलेड में टेस्ट में खेलने वाले दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर किया है. रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है, जबकि आकाश दीप को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिला है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए स्कॉट बोलैंड की जगह जॉश हेजलवुड को खिलाया है.
अश्विन की जगह क्यों आए जडेजा?
एडिलेड टेस्ट में आर अश्विन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. वहीं दूसरी पारी में बॉलिंग का मौका नहीं मिला था. बल्ले से उन्होंने पहली पारी में 22 रन और दूसरी में 7 रन का योगदान दिया था. इसलिए रोहित ने अब रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया है.
हालांकि, भारतीय कप्तान ने अश्विन को बाहर किया लेकिन उन्होंने अनुभव को ध्यान में रखते हुए टीम के दूसरे सबसे सीनियर स्पिनर के साथ ही जाने का फैसला किया है. जडेजा ने पिछली बार न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की ओर से हिस्सा लिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों के दौरान उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए थे. बता दें इस मैच में समय बितने के साथ ब्रिसबेन की पिच पर क्रैक बढ़ेंगे, जिसके बाद चौथे और पांचवें दिन स्पिनर का अहम रोल होगा.
आकाश दीप को इसलिए मिला मौका
दूसरी ओर पर्थ में अपनी छाप छोड़ने वाले वाले हर्षित राणा एडिलेड में फीके नजर आए थे. अब उनकी जगह आकाश दीप ने ली है, जिन्होंने पिछले कुछ समय में टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की है. उनकी बॉलिंग स्किल की तुलना मोहम्मद शमी से की जाती है. गाबा की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने वाली है. इस विकेट पर सटीक लाइन-लेंथ वालों गेंदबाजों को सफलता मिलने की उम्मीद है. आकाशदीप इसी चीज के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वह गेंद को सीम मूवमेंट की मदद से अंदर लाने में भी माहिर हैं. इसलिए इस पिच उन्हें मौका दिया गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…| News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क| कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क