IND vs AUS: सिडनी से भी खाली हाथ लौटेगी टीम इंडिया? SCG में 47 साल से हो रह… – भारत संपर्क

0
IND vs AUS: सिडनी से भी खाली हाथ लौटेगी टीम इंडिया? SCG में 47 साल से हो रह… – भारत संपर्क

सिडनी में अपना रिकॉर्ड सुधार पाएगी टीम इंडिया?Image Credit source: Paul Kane/Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय फैंस ने एक बार फिर से दिल तोड़ने वाली हार का सामना किया. एक समय फैंस को उम्मीद थी कि मेलबर्न टेस्ट को भारत जीत लेगा. बाद में ड्रॉ की स्थिति भी बनी लेकिन टीम इंडिया को आखिरकार हार का सामना करना पड़ गया. अब अगर भारतीय फैंस सोच रहे हैं कि नए साल में टीम इंडिया धमाल करेगी और सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट जरुर जीतेगी तो जरा ठहरिए क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद खराब है. यहां भारत को सिर्फ एक जीत मिली है. वो भी 47 साल पहले नसीब हुई थी.
47 साल से सिडनी में टेस्ट नहीं जीती टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम सीरीज जीतेगी जैसा कि वो पिछले चार बार से करती आ रही थी. लेकिन मेलबर्न में हार के बाद भारत इस सीरीज को अब जीत नहीं सकता है. वो अब सिर्फ सीरीज ड्रॉ ही करा सकता है लेकिन उसके लिए सिडनी में जीत जरूरी है. अगर यहां भी टीम इंडिया हारती है या मैच ड्रॉ होता है तो उसके हाथ से सीरीज तो जाएगी ही, WTC फाइनल का टिकट भी निकल जाएगा.
मगर ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला. इस मैदान पर टीम इंडिया 2012 के बाद से नहीं हारी है लेकिन यहां उसे लंबे समय से जीत भी नहीं मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर 13 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम भारत पर पूरी तरह से हावी रही. ऑस्ट्रेलिया ने 13 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं भारत को एक मैच में जीत नसीब हुई जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए थे. भारत ने इस मैदान पर 2014, 2019 और 2021 में लगातार 3 मैच ड्रॉ कराए थे.
1978 में भारत ने जीता था सिडनी का मैदान
टीम इंडिया ने सिडनी के मैदान पर एक मात्र जीत साल 1978 में हासिल की थी. तब इंडिया के कप्तान थे बिशन सिंह बेदी. उस मैच में बेदी, भगवत चंद्रशेखर और इरापल्ली प्रसन्ना की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली थी. तीनों दिग्गजों ने मिलकर 16 विकेट हासिल किए थे. भारत ने ये मैच पारी और 2 रन से जीता था. भारतीय गेंदबाजों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 131 रन बनाए थे. भारत ने गुंडप्पा विश्वनाथ के 79 और करनस घावरी के 64 रनों की बदौलत पहली पारी 396 रनों पर घोषित की थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रनों पर सिमट गई थी और पहली बार टीम इंडिया ने सिडनी में जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क| विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर लग सकता है जुर्माना, अंपायरिंग पर उ… – भारत संपर्क| अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के नाम भी… – भारत संपर्क