IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत का सवाल है, क्या कुर्बानी देंगे कप्तान रोहित … – भारत संपर्क

0
IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत का सवाल है, क्या कुर्बानी देंगे कप्तान रोहित … – भारत संपर्क

रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई है.Image Credit source: AFP
टीम इंडिया ने हर आशंका, संदेह, अटकलों और खिल्लियों को गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार जीत से शुरुआत की. टीम इंडिया ने पहले ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी शिकस्त देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त ले ली. टीम इंडिया की ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि वो अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी थी और जसप्रीत बुमराह ने कमान संभालते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. अब दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार है और इसके लिए कप्तान रोहित लौट आए हैं. उनकी वापसी ने टीम की ताकत तो बढ़ाई है लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बड़ा सवाल तो यही है- क्या रोहित खुद की कुर्बानी देंगे?
टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. इस मुकाबले के लिए रोहित नहीं थे, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे के जन्म के चलते इस मैच से ब्रेक लिया था. वहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी इसमें नहीं खेल पाए थे क्योंकि उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. ऐसे में टीम इंडिया को दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल करना पड़ा था, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई. राहुल को लेकर इस सीरीज से पहले लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने पर्थ में सबको जवाब दे दिया.
क्या रोहित देंगे अपनी जगह की कुर्बानी?
राहुल दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज नजर आए और दूसरी पारी में तो उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 200 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत भी पक्की कर दी थी. अब रोहित की वापसी के बाद से ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या रोहित को ही ओपनिंग में लौटना चाहिए या फिर राहुल को बरकरार रखना चाहिए? भारतीय कप्तान की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है और वो शुरुआत में जल्दी ही आउट होते रहे हैं. नई गेंद के सामने उनकी परेशानी साफ नजर आई है. वहीं उनकी तुलना में राहुल नई गेंद के सामने सधे हुए नजर आए.
तो क्या टीम की खातिर रोहित को अपनी जगह की कुर्बानी देते हुए राहुल से ही ओपनिंग करवानी चाहिए? टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी ऐसा ही मानना है. पुजारा ने ईएसपीएन-क्रिकइंफो के शो में कहा भी कि रोहित को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और राहुल से ही ओपनिंग करवानी चाहिए. हालांकि पुजारा ने साथ ही ये भी कहा कि अगर रोहित ही ओपनिंग पर लौटते हैं तो राहुल को टॉप ऑर्डर से बाहर नहीं करना चाहिए और तीसरे नंबर पर उन्हें उतारना चाहिए.
प्रैक्टिस मैच से मिलेगा जवाब!
अब सवाल ये है कि अगर राहुल तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे तो शुभमन गिल कहां जाएंग, जिनके दूसरे टेस्ट में लौटने की उम्मीद है. पुजारा ने पहले भी इसको लेकर अपनी राय दी थी कि गिल को चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतारना चाहिए. गिल को लेकर पहले भी कुछ पूर्व क्रिकेटर इस तरह की राय दे चुके हैं कि वो चौथे या पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. अब 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच है, जो डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाना है. इस मैच की तैयारी के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को एक प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. इस प्रैक्टिस मैच से झलक मिल सकती है कि एडिलेड में टीम इंडिया किस बैटिंग ऑर्डर के साथ उतरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैसाखी पर देसी लुक को दीजिए ट्विस्ट, फ्यूजन आउटफिट में मिलेगा कमाल का स्टाइल| ‘उस महिला की गलती थी…’ उदित नारायण किस कंट्रोवर्सी पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य… – भारत संपर्क| *छात्रा पर धर्मांतरण का दवाव बनाने वाली महिला प्राचार्य की गिरफ्तारी की…- भारत संपर्क| प्रीति जिंटा को मिला नया पार्टनर, IPL 2025 के बीच मिली बड़ी खुशखबरी – भारत संपर्क| कमिश्नर ने किया जिला कलेक्टोरेट एवं जिला अस्पताल का आकस्मिक…- भारत संपर्क