IND VS BAN: हाथ में मक्खन लगाकर उतरे भारतीय खिलाड़ी? LIVE मैच में टूटी सारी… – भारत संपर्क

0
IND VS BAN: हाथ में मक्खन लगाकर उतरे भारतीय खिलाड़ी? LIVE मैच में टूटी सारी… – भारत संपर्क

टीम इंडिया से हुई ये गलती (फोटो-पीटीआई)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता लेकिन फील्डिंग के मोर्चे पर उसने काफी निराश किया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन मौके बांग्लादेशी टीम को दिए. बड़ी बात ये है कि ये तीनों ही गलतियां उसके सीनियर खिलाड़ियों ने की. रोहित शर्मा से मैच में पहली गलती हुई. इसके बाद हार्दिक पंड्या और फिर केएल राहुल ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जीवनदान दिए. ऐसा लगा मानो ये तीनों ही खिलाड़ी हाथों में मक्खन लगाकर आए हों.
रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 9वें ओवर में कैच छोड़ने की पहली गलती की. ये गलती भी ऐसी थी कि मानो सभी का दिल टूट गया क्योंकि अगर वो ये कैच लपकते तो अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती. रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर फर्स्ट स्लिप में जाकिर अली का आसान सा कैच छोड़ दिया. कैच छूटने के बाद रोहित शर्मा खुद भी बेहद निराश नजर आए और उन्होंने मैदान पर हाथ मारकर खुद को कोसा.
हार्दिक पंड्या की गलती
रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या ने भी कैच छोड़ने की गलती की. पंड्या ने कुलदीप यादव की गेंद पर तौहिद ह्रदोय का कैच छोड़ा. ये बेहद आसान कैच था और उन्होंने भी ये मौका छोड़ दिया. बड़ी बात ये है कि इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बाद में अर्धशतक लगा दिया.

If you want to abuse rohit sharma here is the video :pic.twitter.com/FC7yPqHDcD
— Rathore (@exBCCI_) February 20, 2025

केएल राहुल से गलती
23वें ओवर में केएल राहुल ने भी जाकिर अली को मौका दिया. इस खिलाड़ी ने जाकिर अली को स्टंप करने का आसान मौका गंवाया. केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर ये गलती की. इन दोनों बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और दोनों ने शतकीय साझेदारी कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…