IND vs BAN: शुभमन गिल की 8 गेंद में ही हुई हालत खराब, रोहित शर्मा को आउट कर… – भारत संपर्क

0
IND vs BAN: शुभमन गिल की 8 गेंद में ही हुई हालत खराब, रोहित शर्मा को आउट कर… – भारत संपर्क

खाता नहीं खेल सके गिल (Photo: AFP)
शुभमन गिल के पास मौका था और दस्तूर भी. लेकिन, एक बार फिर से वो रेड बॉल क्रिकेट में उसे लपकने में नाकाम रहे. चेन्नई के चैलेंजिंग कंडीशन में खुद की बल्लेबाजी की छाप छोड़ने का एक और मौका उन्होंने बेकार कर दिया. शुभमन गिल क्रीज पर आए तो उम्मीदों के साथ थे. लेकिन वापस लौटे तो सारे अरमान धुले हुए थे. 8 गेंदें खेलने के बाद भी वो खाता खोलने में नाकाम रहे. शुभमन गिल जीरो पर आउट हुए. उन्हें भी बांग्लादेश के उसी गेंदबाज ने शिकार बनाया, जिसने रोहित शर्मा का विकेट चटकाया था.
ऐसे आउट हुए शुभमन गिल
बांग्लादेश के 24 साल के तेज गेंदबाज हसन महमूद की गेंदों का रोहित शर्मा की ही तरह शुभमन गिल के पास भी कोई जवाब नहीं था. भारतीय पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेट के पीछे खड़ी लिट्टन दास के दस्तानों में समा गई. और, इस तरह भारत को दूसरा झटका लगा.
8 गेंदों में ही गिल की हुई हालत खराब
चेपॉक की पिच पर शुभमन गिल के कदम कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पड़े थे. जितने अरमानों के साथ उनके कदम विकेट पर पड़े, उस पर खरे उतरने के आसपास भी वो नहीं दिखे. बांग्लादेशी गेंदबाजों के हवा में लहराती गेंदों का उनके पास कोई जवाब नहीं था. गिल पहली गेंद से ही संघर्ष करते दिखे और आखिरकार 8वीं गेंद पर उनकी पारी का दि एंड हो गया.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क