IND vs CAN: भारत कनाडा मैच भी रद्द, हो गई शर्मनाक हैट्रिक | india vs canada… – भारत संपर्क

0
IND vs CAN: भारत कनाडा मैच भी रद्द, हो गई शर्मनाक हैट्रिक | india vs canada… – भारत संपर्क

भारत-कनाडा मैच रद्द (फोटो-पीटीआई)
फ्लोरिडा के लॉडरफिल स्टेडियम में जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ. भारत और कनाडा का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. लॉडरफिल में भारत-कनाडा मैच रद्द हो गया और इसकी बड़ी वजह मैदान गीला होना था. मैच से पहले देर रात को फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई और इसकी वजह से मैदान गीला रहा. ग्राउंड को सुखाने की काफी कोशिश की गई लेकिन ग्राउंड स्टाफ नाकाम रहा. भारत और कनाडा का मैच रद्द होने के साथ ही लॉडरहिल मैदान में एक अनचाही हैट्रिक भी लग गई.
मैच रद्द होने की हैट्रिक
लॉडरहिल में सिर्फ भारत और कनाडा का ही मैच रद्द नहीं हुआ. इससे पहले दो और मुकाबले यहां रद्द हुए. 11 जून को श्रीलंका और नेपाल का मैच बिना टॉस के रद्द करना पड़ा. कुछ ऐसा ही 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के मैच में देखने को मिला. इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. अगर ये मुकाबला होता और आयरलैंड मैच जीत जाता तो पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें थी लेकिन बारिश ने इस पर पानी फेर दिया. इस तरह लॉडरहिल में लगातार तीन मैच रद्द हो गए हैं. अब पाकिस्तान और आयरलैंड को इसी मैदान पर 16 जून को खेलना है और जिस तरह का मौसम है उसे देखकर ये लग रहा है कि ये मैच भी रद्द ही होगा.
ग्राउंड में है दिक्कत
फ्लोरिडा में बादल तो जमकर बरसे लेकिन ये भी सच है कि लॉडरहिल के स्टेडियम में ड्रेनेड की सुविधा काफी खराब है. यही नहीं पूरे मैदान को भी ढंकने के लिए कवर्स नहीं हैं. आईसीसी अमेरिका में क्रिकेट को पॉपुलर करना चाहती है लेकिन अगर अमेरिकी मैदानों के अगर ऐसे ही हाल रहे तो लगता नहीं है कि यहां क्रिकेट का प्रचार-प्रसार हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क