IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Updates: दूसरे दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Updates: दूसरे दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत… – भारत संपर्क

दूसरे दिन जडेजा खेलेंगे बड़ी पारी?Image Credit source: PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने अपने स्कोर 326/5 से आगे खेलना शुरू किया है. सबकी नजरें रवींद्र जडेजा पर हैं, जिन्होंने पहले दिन एक बेहतरीन शतक जमाया. वो 110 रनों की अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव. पहले दिन जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी कमाल का शतक जमाया था, जबकि डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने भी तेजी से 66 रनों की पारी खेली थी.

मैच के दूसरे दिन नजरें जडेजा के अलावा युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरैल पर भी रहेंगी, जो सरफराज की ही तरह अपना डेब्यू कर रहे हैं. जुरैल को आज बैटिंग का मौका मिलेगा. अपने प्रदर्शन से वो तय कर सकते हैं कि क्या सीरीज के अगले 2 मैचों में भी वो ही खेलेंगे या फिर केएस भरत की वापसी होगी.मैच के लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
IND vs ENG Day 2 Live Updates

राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ रहा है.
पहले दिन सरफराज खान ने अपना दम दिखाया तो दूसरे दिन एक और डेब्यूटेंट ध्रुव जुरैल पर नजरें रहेंगी, जिन्हें उनकी दमदार कीपिंग और विस्फोटक बैटिंग के कारण चुना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल के लिए बागी हुए RCB फैंस, हार भी गए, घमंड भी टूटा, देखें VIDEO – भारत संपर्क| मरीजों के साथ भेदभाव कर रहा AI, गरीबों को सलाह- न करवाएं MRI और CT Scan – भारत संपर्क| शाहरुख की King पर Fake न्यूज की बहार, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद झूठ की ऐसे निकाल… – भारत संपर्क| पहले नक्सलियों को किया ठीक, अब तहव्वुर राणा को लाए वापस, जानिए कौन हैं IPS आशीष…| सुशासन तिहार से गनेशिया और जगदेव को अपने समस्या के समाधान की जगी आस – भारत संपर्क न्यूज़ …