IND vs ENG: इंग्लैंड का खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर, अचानक भारत छोड़कर लौटा… – भारत संपर्क

स्पिनर रेहान अहमद देश वापस लौट गए हैं.Image Credit source: AFP
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार 23 फरवरी से रांची में शुरू हो गया है. मैच शुरू होने से ठीक पहले बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को एक झटका लगा है क्योंकि उसके युवा स्पिनर रेहान अहमद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. टेस्ट सीरीज के तीनों मैच खेलने वाले लेग स्पिनर रेहान रांची टेस्ट से ठीक पहले अचानक ही टीम का साथ छोड़कर अपने देश ब्रिटेन लौट रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान परिवार से जुड़े अहम मामले के कारण शुक्रवार को ही भारत से वापस जा रहे हैं.
रांची टेस्ट मैच में टॉस के बाद रेहान अहमद के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई. मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था, जिसमें रेहान को जगह नहीं मिली थी. वो उससे पहले तीनों मैचों में खेले थे लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेइंग इलेवन का ऐलान होने के बाद ही रेहान के परिवार के सामने ऐसी परिस्थिति उभरी कि स्पिनर को घर लौटना पड़ रहा है.
पारिवारिक कारणों से छोड़ा दौरा
इंग्लैंड की मीडिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक, रेहान अहमद पारिवारिक कारणों से इस टेस्ट के साथ ही सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और अपने घर यानी ब्रिटेन लौट रहे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि परिवार में कुछ अर्जेंट मामले के कारण 19 साल के लेग स्पिनर को घर वापस जा पड़ रहा है और धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच के लिए भी वो नहीं लौटेंगे.
रेहान अहमद का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा. पहली बार भारत दौरे पर आए अनुभवहीन लेग स्पिनर ने 3 मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए. इसमें से 6 विकेट उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में झटके थे. हालांकि, उन्होंने लोअर ऑर्डर में जरूर कुछ छोटी लेकिन अहम पारियां इंग्लैंड के लिए खेली थीं.
रांची टेस्ट में इंग्लैंड की पहले बैटिंग
रांची टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्पिनर रेहान अहमद की जगह ऑली रॉबिनसन और शोएब बशीर को मौका मिला है. वहीं टीम इंडिया में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप का डेब्यू का मौका मिला है.