IND vs ENG: इंग्लैंड का हो गया तगड़ा नुकसान, अपने ही खिलाड़ी ने किया बेड़ा … – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: इंग्लैंड का हो गया तगड़ा नुकसान, अपने ही खिलाड़ी ने किया बेड़ा … – भारत संपर्क

इंग्लैंड को इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा.Image Credit source: AFP
बड़े-बड़े मैचों में हर मौका अहम होता है और उन्हें गंवाना बहुत भारी पड़ता है. फिर अगर मुकाबला किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का हो तो ऐसी गलतियों से सारी मेहनत धरी की धरी रह जाती है. भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने दूसरे ओवर में ही बहुत बड़ी गलती कर दी. वही सॉल्ट, जिन पर इंग्लैंड को विस्फोटक शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिलाने में अपना योगदान दे दिया क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान देने की गलती कर दी.
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में बारिश के कारण भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच में सवा घंटे की देरी से शुरू हुआ. भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए उतरना पड़ा और एक बार फिर नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर थीं, जिन्होंने सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी भी जानते थे कि टीम इंडिया में इस वक्त सबसे अहम विकेट कप्तान रोहित का ही है क्योंकि वो अकेले दम पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
फिल सॉल्ट ने कर दी गलती
इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि, रोहित पहले ओवर से ही तेज शुरुआत तो नहीं दिला पाए लेकिन वो कोशिश करते रहे. इसी कोशिश में दूसरे ओवर में उन्होंने इंग्लैंड को एक आसान मौका दे दिया. जोफ्रा आर्चर के ओवर की आखिरी गेंद को रोहित ने कट किया लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात फिल सॉल्ट की तरफ सीधा कैच आ गया. इंग्लैंड के खिलाड़ी इसको लेकर उत्साहित नजर आए लेकिन पलक झपकते ही उत्साह ठंडा पड़ गया क्योंकि गेंद फिल सॉल्ट के हाथों के बीच से निकलकर सीधे 4 रनों के लिए चली गई.
बाकी विकेट मिले लेकिन रोहित ने हमला बोला
वैसे तो सॉल्ट विकेटकीपर हैं लेकिन एक अच्छे फील्डर भी हैं. ऐसे में उनके हाथों के बीच से गेंद का निकलना और कैट छूटना इंग्लैंड के खिलाड़ियों और फैंस के लिए चौंकाने वाला था. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के फैंस ने राहत की सांस ली. रोहित इस वक्त सिर्फ 5 रन पर खेल रहे थे लेकिन इस जीवनदान के बाद उन्होंने अपना दम दिखाया और बाउंड्री बटोरने लगे. उनकी आंखों के सामने विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए लेकिन रोहित का हमला इसके बाद भी जारी रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…| 30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क