IND vs ENG: भारत इंग्लैंड के सेमीफाइनल में इस्तेमाल होगा 250 मिनट वाला रूल,… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: भारत इंग्लैंड के सेमीफाइनल में इस्तेमाल होगा 250 मिनट वाला रूल,… – भारत संपर्क

भारत-इंग्लैंड के बीच मैच में 250 मिनट का रूल लागू होगा ! (PC-PTI)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होगा. हालांकि इस मुकाबले के होने पर आशंका जताई जा रही है क्योंकि गयाना में भारी बारिश होने के आसार हैं. बड़ी बात ये है कि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है जबकि अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी था. हालांकि आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए एक खास नियम बनाया है. इस नियम के तहत मैच के लिए काफी देर तक इंतजार किया जा सकता है और यही है आईसीसी का 250 मिनट का रूल .
क्या है 250 मिनट का रूल?
आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे तो नहीं रखा लेकिन इसके लिए उसने 250 मिनट का रूल बनाया है. जिसके तहत अगर मैच अपने तय समय से लेकर अगले 3 घंटे तक शुरू नहीं हो पाता है तो इसके बाद 250 मिनट का रूल लागू होगा. मतलब इसके बाद अगले 250 मिनट यानि 4 घंटे 10 मिनट के अंदर मैच खत्म करने की कोशिश की जाएगी. भारतीय समय के मुताबिक मैच के शुरू होने का आखिरी समय रात 1 बजकर 44 मिनट होगा. अगर बारिश की वजह से तब भी ये मैच शुरू नहीं हो पाया तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि सुपर 8 की रैंकिंग में वो टॉप पर थी.
कैसा है गयाना का मौसम?
मौसम वेबसाइट्स की मानें तो मैच के दौरान गयाना में बादल बरसने तय हैं. बारिश की आशंका 90 फीसदी है. लेकिन अच्छी बात ये है कि गयाना का मौसम पिछले 24 घंटों में काफी बदला है. गयाना में पिछले कुछ घंटों से बारिश नहीं हुई है. वैसे अगर बारिश हुई भी तो भी मैच शुरू कराने के इंतजाम बेहतरीन हैं. गयाना के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है. गयाना में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही थी लेकिन इसके बावजूद बुधवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की क्योंकि मैदान सूख गया था. साफ है अगर मौसम ने साथ दिया तो करोड़ों क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच देख पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क| पूर्व सांसद डॉक्टर बंसीलाल महतो की मनाई गई जयंती, कोसाबाड़ी…- भारत संपर्क| 1 जुलाई से MP में चेक पोस्ट पर पारदर्शी व्यवस्था, शिकायतों पर होगा कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Panchayat के गाने पर माइकल जैक्शन का डांस, ये एडिटेड वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल |…| 30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क