IND vs ENG: कुलदीप यादव ने टीम बस में ली रोहित शर्मा की सीट, ऐसा करने की बत… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: कुलदीप यादव ने टीम बस में ली रोहित शर्मा की सीट, ऐसा करने की बत… – भारत संपर्क

गेंदबाजी करते कुलदीप ( Photo: PTI)
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बस में रोहित-विराट जैसे चेहरे नहीं दिख रहे. अब विराट की सीट किसने ली उसका तो पता नहीं मगर रोहित शर्मा की सीट पर कुलदीप यादव बैठे. तो क्या कुलदीप का इरादा टीम बस में रोहित को रिप्लेस करने का है? कुलदीप यादव ने इसके बारे में खुलासा 15 जून को इंट्रा स्क्वॉड मैच के बाद तब किया, जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की सीट पर वो बैठते हैं और क्यों उसकी वजह भी बताई.
रोहित की सीट पर मैं बैठता हूं- कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने कहा कि टीम बस में वो रोहित शर्मा की सीट पर बैठते हैं, इसलिए नहीं ताकि वो उन्हें रिप्लेस कर सकें. बल्कि इसलिए क्योंकि वो अपने स्पिन पार्टनर के पास रह सके. उनसे बातें शेयर कर सकें. उन्होंने कहा कि वो कभी भी रोहित भाई की जगह नहीं ले सके. उनके उनकी सीट पर बैठने का मकसद बस जड्डू भाई (रवींद्र जडेजा) के साथ समय बिताना है.

कुलदीप ने आगे कहा कि अश्विन भाई यहां नहीं हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. ऐसे में मेरे लिए जड्डू भाई के साथ रहना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. कुलदीप ने कहा कि जडेजा को स्पिन पार्टनर के रुप में पाकर वो बेहद खुश हैं. उनके साथ गेंदबाजी करने में मजा आएगा.
सीनियर्स की कमी खलेगी, मगर युवाओं के लिए सुनहरा मौका
कुलदीप यादव ने कहा कि टीम को सीनियर्स की कमी खलेगी. मगर दूसरे नजरिए से देखें तो ये युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है. रोहित-विराट-अश्विन जैसे सीनियर ने बीते कुछ महीनों में संन्यास का ऐलान किया है. अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट को अलविदा कहा. तो रोहित ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट छोड़ा. उसके एक हफ्ते बाद ही विराट के भी टेस्ट क्रिकेट छो़ड़ने की खबर आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…