IND vs ENG: इंग्लैंड को छोड़िए, टीम इंडिया ही पिच का रोना रो रही! फ्लॉप बैट… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: इंग्लैंड को छोड़िए, टीम इंडिया ही पिच का रोना रो रही! फ्लॉप बैट… – भारत संपर्क

टर्न और अन-इवन बाउंस के कारण टीम इंडिया ने स्पिन के खिलाफ ज्यादा विकेट गंवाए.Image Credit source: PTI
रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो नजारा दिखा, उसने इस मैदान की पिच को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. इस मैच से पहले सीरीज के पिछले 3 मुकाबलों में पिच को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हुई थी लेकिन रांची स्टेडियम की पिच पहले दिन से ही अपने असमान बर्ताव के कारण चर्चा में है और मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का जो हाल हुआ, उसके बाद तो खुद भारतीय खेमा हैरान और परेशान है. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में संघर्ष कर रही टीम इंडिया ने स्वीकार किया कि दूसरे दिन से ही पिच के इतने ज्यादा टर्न होने की उम्मीद उन्हें भी नहीं थी.
शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच के पहले दिन ही पिच से मिल रहा ‘अन-इवन बाउंस’ यानी असमान उछाल चर्चा का केंद्र रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरे दिन भर इससे जूझना पड़ा था. हालांकि तब पिच पर टर्न इतना ज्यादा नहीं था, जो दूसरे दिन देखने को मिला और इसने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट गंवाए, जिसमें से 6 शिकार इंग्लैंड के दो युवा स्पिनरों, शोएब बशीर और टॉम हार्टली ने किए.
पिच का बहाना बना रहे भारतीय कोच?
टीम इंडिया के भी युवा बल्लेबाजों को स्पिन और लो बाउंस से जूझते हुए देखा गया, जिसमें वो नाकाम ही रहे. ऐसे में ये पिच सवालों के घेरे में आ गई है कि क्या ये पिच ‘रैंक टर्नर यानी शुरू से ही बहुत ज्यादा टर्न लेने वाली पिच है. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे हालांकि ऐसा नहीं मानते लेकिन उन्होंने ये जरूर स्वीकार किया कि पिच उनकी उम्मीदों से ज्यादा घूम रही है. दूसरे दिन के खेल के बाद भारतीय कोच ने कहा कि इस पिच को रैंक टर्नर कहना गलत होगा लेकिन पिच दूसरे दिन से ही इसके इतने ज्यादा घूमने और अन-इवन बाउंस की उम्मीद नहीं की थी.
दूसरे दिन ऐसा रहा हाल
इस मुकाबले में फिलहाल टीम इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड से 134 रन पीछे है. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 353 रनों पर खत्म हुई. उसकी ओर से जो रूट 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि लोअर ऑर्डर पर आए ऑली रॉबिनसन ने एक दमदार अर्धशतक जमाया. वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद अच्छी वापसी की थी और यशस्वी जायसवाल ने एक और बेहतरीन अर्धशतक जमाया, लेकिन युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके दिए. सिर्फ 177 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव ने 42 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 219 रनों तक पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुदकुशी का ड्रामा, कर्ज से बचने की चाल! अयोध्या में मिला गुरुग्राम का IT मै… – भारत संपर्क| बिहार: NMCH के मेडिसिन वार्ड का विस्तार, मंगल पांडेय बोले- मरीजों को बेड की…| *पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क| DTU में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया, 8 जून तक करना होगा…| ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में एक्टिंग ही नहीं, यहां से भी कमाएंगे टॉम क्रूज, चोरी छिपे… – भारत संपर्क