IND vs ENG: नागपुर में 5 साल बाद ODI खेलेंगे रोहित-विराट, कैसा होगा पिच का … – भारत संपर्क
नागपुर में वनडे सीरीज का पहला मैच. (फोटो- PTI)
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. पहला वनडे मैच नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली 5 साल के बाद यहां कोई वनडे मैच खेलेंगे. इस दौरान कई रिकॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं. रोहित शर्मा के निशाने पर राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. इस रिकॉर्ड के बारे में तो हम आपको बताएंगे ही साथ ही जानेंगे कि नागपुर की पिच किस ओर करवट लेगी? इसके अलावा आइए जानते हैं कि वनडे में इंग्लैंड और भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या रहा है? इस फॉर्मेट में कौन सी टीम किस पर भारी है?
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
रोहित शर्मा नागपुर वनडे में शतक लगते हैं तो ये सोने पर सुहागा हो जाएगा. रोहित अभी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. वहीं इस मामले में भारत के बल्लेजों की बात करें तो रोहित संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 48 शतक बनाए थे. रोहित के नाम भी इतने ही शतक दर्ज है. अगर वो कल के मैच में सेंचुरी जड़ते हैं तो राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. उनके फिर 49 शतक हो जाएंगे.
कैसी होगी नागपुर की पिच?
लगभग पांच साल के लंबे इंतजार के बाद नागपुर के मैदान में कोई ODI मैच होने जा रहा है. नागपुर की पिच तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. भारतीय स्क्वाड में एक-दो नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के रूप में चार-चार स्पिनर हैं. अब देखना होगा कि इनमें से किसे नागपुर वनडे में मौका मिलता है.
वनडे में इंडिया-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया इंग्लैंड के आगे भारी पड़ती है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में इंग्लिश टीम भारतीय टीम के आगे नहीं टिकती है. अब तक दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में 107 मैच खेले गए हैं. इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 58 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तीन मैच टाई रहे और दो का कोई नतीजा नहीं निकला.
नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जोफ्रा आर्चर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
नागपुर वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह