Ind Vs Eng: दिमाग लगाओ बराबर से… अपने ही खिलाड़ियों से क्यों बोले रोहित श… – भारत संपर्क

0
Ind Vs Eng: दिमाग लगाओ बराबर से… अपने ही खिलाड़ियों से क्यों बोले रोहित श… – भारत संपर्क

रांची टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन (PTI)
भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में बढ़त बना ली है. चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 152 रन चाहिए, जबकि उसके पास अभी भी 10 विकेट बचे हैं. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है और ये संभव तब हो पाया, जब भारतीय बॉलिंग यूनिट ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में बैकफुट पर धकेल दिया.
जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बॉलिंग कर रही थी, तब अंपायरिंग को लेकर भी काफी बवाल हुआ. क्यूंकि भारतीय बॉलर्स की अपील पर अंपायर ने कई बार अंपायर्स कॉल नहीं दिया और भारत को नुकसान झेलना पड़ा.
ऐसा ही इंग्लैंड की पारी के 30वें ओवर में हुआ, जब रवींद्र जडेजा ने अपनी एक बॉल पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ट्रैप कर लिया. रवींद्र जडेजा ने अपील की तो अंपायर ने आउट नहीं दिया, इसपर रवींद्र जडेजा कप्तान रोहित शर्मा के पास DRS के लिए पहुंचे.

pic.twitter.com/7il8EGuUEv
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) February 25, 2024

रोहित शर्मा वहां बॉलर, कीपर और अन्य प्लेयर से सलाह कर रहे थे. तभी उन्होंने मजे़दार अंदाज़ में कहा कि अरे भाई दिमाग लगाओ बराबर से… तभी डीआरएस लेंगे. रोहित को दरअसल सलाह मिल रही थी कि बॉल बाहर गिरी है, कोई कह रहा था कि सामने गिरी है. ये मज़ेदार बातचीत स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो वायरल हुआ.
रांची टेस्ट में मज़बूत है टीम इंडिया
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के नौ विकेट से चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रन पर समेटने के बाद भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 40 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा.
दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा 24 जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत को अब जीत के लिए 152 रन की दरकार है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन भी पूरे किए.
दूसरी पारी में अब तक हुए आठ ओवर में रोहित काफी सकारात्मक नजर आए, वह अब तक 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे चुके हैं. उन्हें जो रूट, टॉम हार्टले और शोएब बशीर की स्पिन तिकड़ी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क