IND vs ENG: राजकोट में कुलदीप यादव ने जो किया, उससे तय है जीतेगा तो भारत ही… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: राजकोट में कुलदीप यादव ने जो किया, उससे तय है जीतेगा तो भारत ही… – भारत संपर्क

कुलदीप यादव ने पहली पारी में 2 विकेट लिए.Image Credit source: PTI
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया पवेलियन वापस लौटी होगी, तो उसके जहन में तीसरे दिन की टेंशन रही होगी. पहली पारी में टीम इंडिया ने तो 445 रन बना लिए थे लेकिन जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. बेन डकेट ने ताबड़तोड़ शतक जमा दिया था. गेंदबाज दबाव में थे. फिर देर रात आई खबर ने टेंशन और बढ़ाई होगी कि तीसरे दिन कैसे वापसी की जाए? लेकिन शनिवार को कुलदीप यादव ने जो किया, उसने न सिर्फ टेंशन कम की, बल्कि भरोसा भी दिलाया होगा कि जीत तो भारत की ही होगी.
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के अचानक टीम इंडिया को छोड़कर जाने की खबर आई थी. अश्विन के परिवार में कुछ ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि भारतीय दिग्गज को टेस्ट मैच बीच में ही छोड़कर घर वापस लौटना पड़ा. बीसीसीआई ने भी उनकी इस स्थिति को समझा और अश्विन को जाने की इजाजत की. जाहिर तौर पर परिवार को प्राथमिकता देने पर शायद ही किसी को आपत्ति हो.
कुलदीप ने नहीं होने दी अश्विन की कमी
लेकिन इससे टीम इंडिया के सामने मुश्किल जरूर बढ़ गई थी क्योंकि अब उसके पास सिर्फ 4 गेंदबाज ही बचे थे. उसमें भी जिस तरह से जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जिस तरह दूसरे दिन के आखिरी सेशन में पिटे थे, उससे टेंशन और बढ़नी लाजिमी थी. कुलदीप यादव ने ऐसे मौके पर आगे आकर दारोमदार संभाला और दिखा दिया कि उनके रहते हुए किसी भी टीम के लिए भारत पर दबाव डालना आसान नहीं होगा. कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो और बेन डकेट के रूप में दो बड़े विकेट लिए लेकिन विकेट से ज्यादा उनकी बॉलिंग टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.
इंग्लैंड के दिमाग में बैठा होगा डर
कुलदीप ने दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर धीरे-धीरे इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. कुलदीप को खास तौर पर जिस तरह की टर्न मिल रही थी, उसने कप्तान रोहित शर्मा को खुश किया होगा, जबकि इंग्लिश बल्लेबाजों के मन में डर पैदा किया होगा. इसका सबसे अच्छा उदाहरण दिखा जॉनी बेयरस्टो के विकेट के रूप में, जिन्हें कुलदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद पिच कराई और वहां से तेजी से अंदर के लिए टर्न होकर बेयरस्टो के पैड पर लगी. अंपायर को इसे LBW आउट देने में कोई परेशानी नहीं हुई. रिप्ले में भी दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप से करीब आधे फीट से ज्यादा बाहर पिच हुई और मिडिल स्टंप को हिट कर रही थी.
ये ऐसी अकेली गेंद नहीं थी और न ही ये पिच के किसी खराब हिस्से पर टप्पा खाकर घूमी थी, बल्कि कुलदीप की काबिलियत का इसमें सबसे बड़ा हाथ था. ऐसी ही गेंद पर कुलदीप बेन फोक्स का विकेट लेने से चूक गए क्योंकि वहां टीम इंडिया ने DRS नहीं लिया. वहीं बेन स्टोक्स तो कम से कम 3 मौकों पर बोल्ड होने से बचे. कुलदीप की लेग ब्रेक और गुगली का स्टोक्स के पास कुछ जवाब नहीं था. ऐसे में जब टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली, तो उससे टीम इंडिया के हौसले बेहद बुलंद हो गए होंगे क्योंकि एक अच्छा लक्ष्य देकर वो इंग्लैंड को मुश्किल में डाल सकते हैं. और जिस तरह की गेंदबाजी कुलदीप ने तीसरे दिन की, उससे तो चौथे और पांचवें दिन बैटिंग ज्यादा मुश्किल हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा भगवान जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा…- भारत संपर्क| क्या रिटायर होगी विराट और रोहित की जर्सी? इन खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐ… – भारत संपर्क| गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जवानों का हौसला बढ़ाया – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर चीन की नजर, ऑनलाइन डिस्काउंट के नाम पर चल रहा… – भारत संपर्क| स्वाद में शानदार चॉकलेट, चमका देगी चेहरे की रंगत, इससे बनने वाले ये 5 फेस मास्क…