IND vs NZ: जश्न विराट कोहली के 300वें मैच का, दिल में 25 साल पुराना बदला, ट… – भारत संपर्क

0
IND vs NZ: जश्न विराट कोहली के 300वें मैच का, दिल में 25 साल पुराना बदला, ट… – भारत संपर्क

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मुकाबलाImage Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप राउंड का अंत होने जा रहा है. टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों के बाद फैसला हो गया है कि किन चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. मगर कौन सी टीम किससे, कब और कहां भिड़ेगी, इसका फैसला होना बाकी है और ये तय होगा रविवार 2 मार्च को, जब ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. भारत और न्यूजीलैंड ने ही सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले पर सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड की ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भी नजरें रहेंगी. इस मैच के नतीजे से तय होगा कि 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में किन दो टीमों की टक्कर होगी. साथ ही किस टीम को दुबई में टीम इंडिया से भिड़ना होगा. भारत और न्यूजीलैंड ने अपने ग्रुप ए के दोनों मैच जीतकर क्वालिफाई कर लिया था और अब ग्रुप की फाइनल पोजिशन तय होनी है, जिससे अंतिम-4 के मुकाबलों की तस्वीर साफ होगी.
कोहली का 300वां ODI, नजर बदले पर
इन सबसे अलग भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने वनडे करियर का 300वां मैच भी खेलने जा रहे हैं. 2008 में ODI फॉर्मेट से ही डेब्यू करने वाले कोहली ने लंबे करियर में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है और अब फैंस की यही ख्वाहिश होगी कि 300वें मैच में भी वो इसे जारी रखें. वैसे पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाकर विराट ने बता दिया है कि इस फॉर्मेट में उनका बल्ला अभी भी आग बरसाने की कूव्वत रखता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबलों की बात करें तो इसका कोई बहुत बड़ा और समृद्ध इतिहास नहीं है. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही टक्कर हुई है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. टीम इंडिया को ये शिकस्त किसी ग्रुप स्टेज के मैच में नहीं बल्कि सीधे फाइनल में मिली थी. 2000 में हुए नॉकआउट टूर्नामेंट (तब इसी नाम से जाना जाता था) के फाइनल की उस हार का बदला लेने का मौका आज तक भारतीय टीम को नहीं मिल पाया था. अब वो वक्त आ गया है और भले ही उस टीम से जुड़ा कोई भी खिलाड़ी किसी भी रूप में मौजूदा टीम में नहीं है लेकिन भारतीय फैंस के दिल में अभी भी वो यादें ताजा हैं.
क्या रोहित शर्मा को मिलेगा रेस्ट?
टीम इंडिया की बात करें तो नजरें इस बात पर हैं कि क्या कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर कदम रखेंगे? रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में परेशानी की शिकायत की थी. हालांकि उन्होंने बताया था कि ये ज्यादा गंभीर नहीं थी और केएल राहुल ने भी उन्हें फिट बता दिया था लेकिन क्या टीम उन्हें लेकर कोई खतरा लेना चाहेगी या पूरी तरह आराम देगी, ये देखने लायक होगा. उनकी गैरहाजिरी में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. वहीं मोहम्मद शमी भी फिट हैं और उनका खेलना तय है.
ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका- किससे होगा मुकाबला?
बात अगर सेमीफाइनल मैच की करें तो इस मुकाबले का नतीजा ही सब कुछ साफ करेगा. अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो वो ग्रुप में पहला स्थान हासिल करेगी. मगर ऐसी स्थिति में पहले सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर थी. दोनों टीमों के बीच पिछला वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला गया था, जहां ट्रैविस हेड ने भारत से मैच और खिताब छीन लिया था. हेड फिर से खूंखार फॉर्म में दिख रहे हैं. जाहिर तौर पर भारतीय फैंस थोड़े तो डरे हुए हैं.
दूसरी ओर अगर भारतीय टीम हारती है तो वो ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहेगी और फिर उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल (5 मार्च) में साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों टीमों के बीच पिछले साल नवंबर में टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने जीता था. उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. मगर इस बार फॉर्मेट अलग है और साउथ अफ्रीकी टीम बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग में एकदम परफेक्ट नजर आ रही है. यानि राह यहां से भी आसान नहीं है. फिर भी टीम तो यही कोशिश करेगी कि जीत की लय बरकरार रखते हुए वो सेमीफाइनल में उतरे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 हजार से लेकर 2 लाख तक… जानें केंद्रीय विद्यालय में कितनी होती है टीचर्स की…| Metro In Dino: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिर… – भारत संपर्क| कोटा पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार, 510 लीटर कच्ची महुआ…- भारत संपर्क| वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर ठोका दावा, मगर सेमीफाइनल में फिर भी कटेगा टी… – भारत संपर्क| स्टंट के नाम पर हेलीकॉप्टर बना लड़का, दिल थामकर बैठिए और देखिए ये खतरनाक कलाबाजी