IND vs NZ: शोएब अख्तर के फैन ने विराट कोहली को किया क्लीन बोल्ड, पुणे की ने… – भारत संपर्क

0
IND vs NZ: शोएब अख्तर के फैन ने विराट कोहली को किया क्लीन बोल्ड, पुणे की ने… – भारत संपर्क

पुणे की नेट्स पर कोहली क्लीन बोल्ड (Photo: AFP)
बेंगलुरु में पहला टेस्ट हारने के बाद पुणे टेस्ट में अब टीम इंडिया से जीत की उम्मीदें हैं. भारतीय टीम इस उम्मीद पर खरी उतरे, इसके लिए विराट कोहली के बल्ले का चलना बहुत जरूरी हो जाता है. पर क्या इस बार विराट वाकई बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं? पुणे की नेट्स पर जो होता दिखा, उसे देखकर तो उम्मीद कम ही लगती है, जहां नदीम शेख नाम के एक नेट बॉलर ने उनकी कमजोरी का पर्दाफाश कर दिया. उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. और, पूछने पर बताया कि कोहली के खिलाफ वो पहले भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुका है. मतलब, उन्हें आउट कर चुका है.
शोएब अख्तर के ‘फैन’ ने विराट कोहली को किया क्लीन बोल्ड!
अब आप सोच रहे होंगे कि ये नदीम शेख है कौन? नदीम शेख ने बताया कि वो एक तेज गेंदबाज हैं, जो कि महाराष्ट्र में सोलापुर जिले से क्रिकेट खेलते हैं. तेज गेंदबाजी में वो शोएब अख्तर, ब्रेट ली, डेल स्टेन को फॉलो करते हैं. नदीम ने आगे बताया कि वो खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली को गेंदबाजी करने मिला और उन्होंने उनका विकेट भी निकाला. विराट कोहली का विकेट लेना दुनिया भर के गेंदबाजों का ड्रीम होता है. ऐसे में उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क