IND vs NZ: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के दामन पर लगा सबसे बड़ा ‘कलंक’, 92 सा… – भारत संपर्क

0
IND vs NZ: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के दामन पर लगा सबसे बड़ा ‘कलंक’, 92 सा… – भारत संपर्क

घर में 3 टेस्ट की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप (Photo: PTI)
बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार. पुणे टेस्ट 113 रन से हारे. और, अब मुबई में खेले आखिरी टेस्ट में 25 रन से हार का सामना. घरेलू जमीन पर खेली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हालत इतनी बुरी पहले कभी नहीं थी. साल 1932 से टीम इंडिया टेस्ट मैच खेल रही है. टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए उसे 92 साल गुजर चुके हैं. लेकिन, पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब भारतीय टीम का इतना बुरा हाल हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर दोनों के दामन पर लगे सबसे बड़े कलंक की तरह है.
रोहित शर्मा पहले कप्तान, जिसकी कप्तानी में हुआ ऐसा
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब घरेलू जमीन पर टीम इंडिया का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है. न्यूजीलैंड ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है. भारतीय टीम को ये दिन कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में देखना पड़ा है. सीधे शब्दों में कहें तो रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम घरेलू जमीन पर 3 टेस्ट की सीरीज हारी नहीं है बल्कि उसका उसमें सूपड़ा साफ हुआ है.
92 साल में पहली बार क्यों हुआ टीम इंडिया का ये हाल?
अब सवाल ये है कि 92 साल में पहली बार हुए टीम इंडिया की इस दयनीय स्थिति की वजह क्या है? इसके पीछे की वजह रोहित की कप्तानी से लेकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी तक है. टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर रोहित कुछ अजीबोगरीब फैसले लेते दिखे, जो समझ से परे रहा. सिर्फ मुंबई टेस्ट की ही बात करें तो यहां पहली पारी में सरफराज खान के बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ समझ नहीं आया. उससे पहले मोहम्मद सिराज को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजने का फैसला भी वैसा ही था.
ये भी पढ़ें

कप्तानी तो खराब, बल्लेबाजी का भी बेड़ा गर्क
रोहित की कप्तानी तो खराब रही ही. उनकी बल्लेबाजी उससे भी बेकार रही. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में रोहित पूरे 100 रन भी नहीं बना सके. यही हाल विराट कोहली का भी रहा. वो भी इस सीरीज में बस 93 रन ही बना सके. मुंबई टेस्ट में भारत की हाल ने फैंस का दिल इस वजह से भी तोड़ा क्योंकि यहां जीत की उम्मीद थी. लेकिन, 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह के खराब शॉट खेले और आउट हुए, वो समझ से परे रहा.
रोहित ने ली खराब प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी
मुंबई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने ये स्वीकार भी किया कि उन्होंने अपने करियर में इससे बुरा दौर नहीं देखा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की हुई फजीहत की पूरी जिम्मेदारी भी ली. रोहित ने कहा कि बतौर कप्तान उन्होंने कई सारी गलतियां की है, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. उन्होंने टीम की बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने माना कि हमारे शॉट सेलेक्शन सही नहीं रहे.
बेशक, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर टीम के बाकी खिलाड़ियों से इन मसलों पर बात करेंगे. लेकिन, फिलहाल के लिए तो दामन पर क्लीन स्वीप का कलंक लग ही चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क