IND vs PAK: पूरी दुनिया में पीटा, अब न्यूयॉर्क का नंबर, टीम इंडिया के आगे प… – भारत संपर्क

0
IND vs PAK: पूरी दुनिया में पीटा, अब न्यूयॉर्क का नंबर, टीम इंडिया के आगे प… – भारत संपर्क

भारत-पाकिस्तान मैच पर एक बार फिर पूरी दुनिया की नजरें होंगी. (File)Image Credit source: AFP
सिर्फ 8 महीने पहले ही तो भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भिड़े थे और अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं. फिर भी ये मुकाबला पिछले किसी भी मुकाबले से ज्यादा अलग और ज्यादा खास है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान अपने-अपने दूसरे मुकाबले में टकराने जा रहे हैं. ये मुकाबला इसलिए खास है क्योंकि पहली बार दोनों टीमें उस मैदान पर टकरा रही हैं, जहां इससे पहले क्रिकेट खेला तक नहीं जाता था. पहली बार अमेरिकी जमीन पर दोनों देशों की टक्कर होगी, जहां भारत और पाकिस्तान के हजारों प्रवासियों को पहली बार अपनी-अपनी टीमों को देखने का मौका मिलेगा.
ऐतिहासिक मायनों से अलग इस मैच के टूर्नामेंट के लिहाज से ज्यादा मायने हैं. कम से कम पाकिस्तान के लिए तो ये मुकाबला टूर्नामेंट में अपनी इज्जत बचाए रखने के लिए बहुत अहम है. पहले ही मैच में उसे मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले भी कई बार उलटफेर का शिकार होने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए ये हार सबसे ज्यादा बुरी थी. ऐसे में अब उसे अगर अपने दम पर अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी.
टीम इंडिया के पास न्यूयॉर्क का अनुभव
ये काम हालांकि इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम तो फिलहाल जबरदस्त लय में दिख रही है. वॉर्म-अप मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराने के बाद भारत ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में आयरलैंड को 96 रन पर ढेरकर बिना परेशानी के जीत दर्ज की थी. खास बात ये थी कि पहले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने मुश्किल परिस्थितियों में एक दमदार अर्धशतक जमाया था. वहीं तीसरे नंबर पर आए ऋषभ पंत ने भी अच्छी पारी खेली थी. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन दोनों की काबिलियत और फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया को ज्यादा टेंशन नहीं होगी.
दमदार फॉर्म के अलावा जो बात भारत के पक्ष में जाएगी वो है न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेलने का अनुभव. नैसो काउंटी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा चर्चा पिच को लेकर है. असमान उछाल ने पहले ही बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया है. खुद रोहित शर्मा को पिछले मैच में चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा था. ये पिच ICC के लिए परेशानी और आलोचना का कारण बन चुकी है और इतने बड़े मैच में भी सबसे ज्यादा नजरें पिच पर ही रहेंगी. हालांकि तेज गेंदबाजों ने जरूर यहां पर खूब मजे लिए हैं और उन्हें तो इससे कोई आपत्ति नहीं होगी. पाकिस्तान ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है और इसको लेकर टीम पहले ही परेशान है.
कैसा है टक्कर का रिकॉर्ड?
दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 7 बार मुकाबला हुआ है. पहले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 2 बार टक्कर हुई थी और फाइनल समेत दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते थे. इसके बाद से अगले 5 में से 4 मैच भी भारत ने ही जीते. यानी कुल 7 में से 6 बार टीम इंडिया जीती. पाकिस्तान ने 2021 में भारत को हराया था जो किसी भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ उसकी एकमात्र जीत है. नजरें विराट कोहली पर भी होंगी, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों में 308 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 बार आउट हुए हैं.
संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
पाकिस्तानः बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सायम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…