IND vs PAK: भारत पाकिस्तान मैच की पिच बदली गई, आईसीसी का चौंकाने वाला फैसला… – भारत संपर्क

0
IND vs PAK: भारत पाकिस्तान मैच की पिच बदली गई, आईसीसी का चौंकाने वाला फैसला… – भारत संपर्क

भारत-पाकिस्तान मैच की पिच क्यों बदल रही है? (PC-AFP)
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला होना है. इस मैच से पहले ही सबसे बड़ा विषय न्यूयॉर्क की पिच बन गई है. खबरे हैं कि जिस 22 गज की पट्टी पर भारत-पाकिस्तान मैच होने वाला है उससे खिलाड़ी खुश नहीं हैं. टीम इंडिया ने तो निजी तौर पर इस पिच की शिकायत भी दर्ज करा दी है. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच की पिच बदलने का बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मैच उसी पिच पर होना था जिसमें आयरलैंड से मुकाबला हुआ था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और इसकी असल वजह पिच का बर्ताव है.
न्यूयॉर्क की पिच पर क्या हुआ?
भारत-आयरलैंड का मुकाबला जिस पिच पर हुआ उसमें असमान गति और उछाल था. कई खिलाड़ियों को शरीर पर गेंद लगी. कप्तान रोहित शर्मा को तो रिटायर्ड हर्ट ही होना पड़ा. वहीं ऋषभ पंत की कोहनी में भी गेंद लगी. आयरिश खिलाड़ियों ने भी शरीर पर गेंद झेली. कुल मिलाकर ये पिच खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव पैदा कर रही थी. बस यही वजह है कि इस पिच पर अब भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा.
एडिलेड में बनी हैं पिच
न्यूयॉर्क में इस्तेमाल हो रही पिच एडिलेड में बनाई गई हैं. न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल हो रहा है जिसे एडिलेड में बनाकर फ्लोरिडा लाया गया और फिर उसे न्यूयॉर्क में लगाया गया. ऐसी चार पिच हैं जो न्यूयॉर्क में इंस्टॉल की गई हैं. बड़ी बात ये है कि न्यूयॉर्क में खेले गए सभी मुकाबले लो-स्कोरिंग हुए हैं. भारत-बांग्लादेश के वॉर्मअप मैच में जरूर टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर बनाया लेकिन उसमें भी पिच का बर्ताव अजीब था. इसके बाद श्रीलंका की टीम न्यूयॉर्क में सिर्फ 77 पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका को भी ये रन चेज़ करने में काफी दिक्कत पेश आई.
इसके बाद आयरलैंड की टीम की टीम भी 96 रन बना सकी. जाहिर तौर पर इस तरह की पिच पर भारत-पाकिस्तान का मैच कोई नहीं चाहेगा. ये दुनिया का सबसे हाई-वोल्टेज क्रिकेट मैच माना जाता है जिसपर करोड़ों लोगों की नजरें होती हैं. ऐसे में अगर पिच की वजह से किसी टीम को नुकसान हुआ तो वो खेल के लिए कतई सही नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क