IND vs PAK: बिना खाना खाए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मोहम्मद शमी! 10 साल से… – भारत संपर्क

0
IND vs PAK: बिना खाना खाए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मोहम्मद शमी! 10 साल से… – भारत संपर्क

बिना खाना खाए पाक के खिलाफ खेलेंगे शमी! (फोटो- PTI)
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले महामुकाबले में अब कुछ घंटे बाकी है. इससे पहले टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. इस खुलासे के बाद यही सवाल उठ रहा है- क्या पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी बिना कुछ खाए उतरेंगे? असल में मोहम्मद शमी ने बताया है कि पिछले 10 साल से वो सिर्फ रात में ही खाना खा रहे हैं. ना ही वो नाश्ता करते हैं और ना ही लंच. शमी ने ये खुलासा भी किया है कि उन्होंने अपना 9 किलो तक वजन घटाया है.
शमी ने घटाया 9 किलो वजन
शमी ने खुद से जुड़ा ये बड़ा खुलासा स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू के दौरान किया. शमी ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत की. इस दौरान शमी से सिद्धू ने कहा, ‘वजन घटाना और कर्ज से मुक्ति पाना सबसे मुश्किल काम है और आपने तो 5 से 6 किलो वजन घटाया है’. सिद्धू को टोकते हुए शमी ने कहा, ‘पाजी नौ किलो वजन कम हुआ है. खुद को चैलेंज करना सबसे मुश्किल काम है’. शमी ने आगे बताया कि जब मैं NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में था तब मेरा वजन 90 किलो तक था.
10 साल से दिन में एक बार ही खाना खा रहे हैं शमी
नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत के दौरान शमी ने खुद से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया. शमी ने कहा, ‘मैं मिठाइयों से दूर रहता हूं और चटपटा खाना भी नहीं खाता हूं. बिरयानी की बात करूं तो कभी-कभी चीट मील तो चलता है’. इसके आगे शमी ने बताया कि वो साल 2015 से सिर्फ रात में ही खाना खा रहे हैं. ना ही वो नाश्ता करते हैं और ना ही दिन का खाना खाते हैं. यकीनन शमी अपनी फिटनेस के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन उनके मुताबिक ये आसान नहीं होता है हालांकि अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है.
पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाना खाए खेलेंगे शमी!
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट झटके थे. अब वो 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए शमी बिना खाना खाए मैदान पर होंगे. हालांकि वो मैच के दौरान फल वगैरह खाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…| वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा| कैच जो ना कराए… सचिन तेंदुलकर की हुई भिड़ंत, युवराज सिंह ने किया हैरान, V… – भारत संपर्क