IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क

0
IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क

भारतीय टीम सेंचुरियन में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी.Image Credit source: PTI
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा अभी तक मिला-जुला रहा है. कम से कम बल्लेबाजी के लिहाज से तो टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज का पहला और दूसरा मैच बिल्कुल अर्श और फर्श वाला रहा. जहां पहले मैच में टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर बनाया, वहीं दूसरे मैच में टॉप और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. गेंदबाजी हालांकि दोनों ही मुकाबलों में दमदार रही लेकिन फिर भी सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब अगर भारत को सीरीज जीतनी है या हार से बचना है तो सेंचुरियन में होने वाले तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करनी होगी. उसके लिए एक तरफ जहां युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए ये मैच बेहद अहम है तो वहीं टीम इंडिया के सामने सेंचुरियन के 3 साउथ अफ्रीकी सुपरस्टार बड़ी चुनौती पेश करेंगे.
अभिषेक के लिए आखिरी मौका?
सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार 13 नवंबर को टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ी आसानी से 41 रन के अंतर से हराया था लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया सिर्फ 124 रन बना सकी थी. पहले मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन इस बार खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि अभिषेक शर्मा की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही. अपने करियर के दूसरे ही मैच में शानदार शतक लगाने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक उसके बाद से ही एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. अभिषेक ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में ही वो 10 से ज्यादा गेंदों का सामना कर सके हैं. ऐसे में ये मुकाबला उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है.
वहीं कप्तान बनने के बाद से सूर्यकुमार यादव भी पूरी तरह अपने रंग में नहीं दिखे हैं और इस सीरीज में नाकाम रहे हैं, जबकि तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या भी इस सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. हार्दिक तो पिछले मैच में 45 गेंदों में सिर्फ 39 रन ही बना सके थे. इसके बावजूद दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए तड़पा दिया था. इसकी वजह बने थे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिनकी गेंदों का साउथ अफ्रीका के पास कोई जवाब नहीं था. वरुण ने 5 विकेट चटकाए थे. वहीं रवि बिश्नोई भी 2 विकेट ले गए थे.
नहीं चलेगा वरुण-बिश्नोई का जादू?
ऐसे में एक बार फिर इन दोनों गेंदबाजों पर नजर रहेगी लेकिन हकीकत ये है कि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है. इस मैदान पर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में सिर्फ 2 स्पिनर हैं, वो भी छठे और सातवें नंबर पर. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों पर दारोमदार रहेगा लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए साउथ अफ्रीकी पेस डिपार्टमेंट ज्यादा मजबूत नजर आता है. खास तौर पर जेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसन की घातक गेंदबाजी टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकती है. ऐसे में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, आवेश खान और हार्दिक पंड्या को बड़ी भूमिका निभानी होगी.
सेंचुरियन के 3 स्टार से बचकर टीम इंडिया
ये मैदान बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है और डेढ़ साल पहले खेले गए पिछले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 258 रन बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका ने ये स्कोर भी 1 ओवर पहले हासिल कर लिया था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती सेंचुरियन के तीन सुपरस्टार हैं, जिनका इस मैदान पर खूब बल्ला चलता है. ये तीन हैं- डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासन. मिलर ने यहां 10 पारियों में 200 रन (147 स्ट्राइक रेट) बनाए हैं, जबकि हेंड्रिक्स ने सिर्फ 5 पारियों में ही 185 रन (169.72 स्ट्राइक रेट) कूटे हैं. क्लासन ने 7 पारियों में 178 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 171 का है. भारत ने यहां 2018 में ही एक मात्र मैच खेला था और उसमें भी उसे हार मिली थी. हार की वजह भी क्लासन थे, जिन्होंने सिर्फ 30 गेंद में 69 रन कूट दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क