IND VS SA Final: विराट कोहली के 76 रनों की बेहतरीन पारी को टीम इंडिया की फी… – भारत संपर्क

0
IND VS SA Final: विराट कोहली के 76 रनों की बेहतरीन पारी को टीम इंडिया की फी… – भारत संपर्क
IND VS SA Final: विराट कोहली के 76 रनों की बेहतरीन पारी को टीम इंडिया की फी… – भारत संपर्क

टीम इंडिा ने की खराब फील्डिंग (फोटो-एएफपी)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने कमाल ही कर दिया. पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली लेकिन जब फाइनल का दबाव था तो विराट कोहली निखरकर सामने आए. विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए. उनकी इसी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही टीम इंडिया 176 रनों के स्कोर तक पहुंची. लेकिन जब साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हुई तो टीम इंडिया की फील्डिंग ने काफी निराश किया. खासतौर पर ऋषभ पंत से पावरप्ले में गलती हुई.
टीम इंडिया की धीमी फील्डिंग
ऋषभ पंत ने पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर एक फ्री का लेग बाई दिया. गेंद रीजा हेन्ड्रिक्स के थाई पैड पर लगकर गई और पंत उसे रोक सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दूसरे ओवर में भी पंत ने ऐसे ही किया. एक बार फिर साउथ अफ्रीका को लेग बाई का एक रन मिला. तीसरे ओवर में पंत ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर एक रिव्यू खराब करा दिया. डिकॉक के खिलाफ पंत ने विकेट के पीछे कैच की अपील की और अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन पंत के कहने पर रोहित ने रिव्यू ले लिया. इसके बाद 9वें ओवर में पंत ने एक बार फिर डिकॉक को रन आउट करने का मौका गंवाया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी आउटफील्ड में एक मिसफील्ड की जिससे साउथ अफ्रीका को एक अतिरिक्त रन मिला. साफ है शुरुआती 10 ओवर में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी औसत रही.
विराट कोहली ने दिखाया कमाल
इससे पहले विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में कमाल की बैटिंग की. भारत ने पावरप्ले में रोहित, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर जम गए. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे ओवर में 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की. इसके बाद विराट कोहली ने शिवम दुबे के साथ 33 गेंदों में 57 रन जोड़े. विराट कोहली ने भले ही 48 गेंदों में अर्धशतक लगाया लेकिन ये खिलाड़ी अंत में 76 रन बनाने में कामयाब रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व मंत्री ननकीराम ने सरगबुंदिया रेलवे साइडिंग मे कोयला…- भारत संपर्क| Raigarh News: रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम…- भारत संपर्क| IPhone में पानी चला जाए तो घबराएं नहीं, हजारों रुपये बचा लेगा ये फीचर | apple… – भारत संपर्क| खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट, सुरक्षा बलों पर हमले की थी प्लान… – भारत संपर्क| आदिम जाति मंत्री श्री नेताम द्वारा 1 पेड़ मां के नाम के तहत…- भारत संपर्क