पंडित रामदुलारे आत्मानंद स्कूल सरकंडा में भी स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क



सरकंडा स्थित आत्मानंद स्कूल रामदुलारे में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजेश दुसेजा द्वारा ध्वजारोहण एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की विविध संस्कृति का प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग परिधानों में सजकर राष्ट्रप्रेम की भावना व्यक्त की।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य मंडल सर ने दिया, जबकि संचालन सोनले सर ने किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में एमआईसी मेंबर एवं पार्षद विजय ताम्रकार, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश दुसेजा, उत्तर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि बिंदु सिंह कछवाहा, समिति सदस्य ज्योत्सना मिश्रा, ज्योति शर्मा, मनीष अग्रवाल, प्राथमिक शाला की प्राचार्य राजकुमारी आहूजा, बसंत सिंह सहित सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दुबे सर ने किया।


Post Views: 4