बिलासपुर छठ घाट में मनाया गया स्वतंत्रता पर्व, सचिव सुधीर झा…- भारत संपर्क

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी बिलासपुर तोरवा छठ घाट पर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । नियमानुसार सचिव सुधीर झा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। इससे पहले यहां भारत माता और महापुरुषों के छायाचित्र पर फूल माला अर्पित की गई। सचिव सुधीर झा समेत पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के पदाधिकारी और वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर वर्तमान परिदृश्य में आजादी की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखें ।
समारोह के पश्चात यहां मिष्ठान का वितरण किया गया । इस अवसर पर सचिव श्री सुधीर झा कोषाध्यक्ष धनंजय झा नागेंद्र प्रसाद सिंह गणनाथ मिश्रा आनंद मोहन मिश्रा शंकर कुँवर अशोक झा डॉ. कुमुंद सिंह रंजन सिंह विनोद सिन्हा चंदन सिंह राहुल शर्मा हेमंत झा आशीष मिश्रा रवि मिश्रा निर्भय चौधरी कमलेश सिंह नलिनी रंजन जय शुक्ला शशि मिश्रा लक्की ठाकुर आशीष चौधरी अभिषेक सिंह आदित्य सिंह अजय भोई सत्येंद्र सिंह अशोक सिंह वीरेंद्र सेन मनीष पटेल संजय श्रीवास्तव अमित मिश्रा संतोष झा उत्कर्ष राज चंद्रप्रकाश सूरज आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!