जिला पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,…- भारत संपर्क

0

जिला पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण,
योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य है: सीईओ

 

कोरबा। जिला पंचायत कार्यालय कोरबा में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति उत्साह के साथ मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वही इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में अखंड भारत के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने देश को पुनः विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने 14 अगस्त 1947 के भारत विभाजन को एक ऐतिहासिक त्रासदी बताते हुए राष्ट्रीय एकता, राष्ट भक्ति और समर्पण की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। वही इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने कहा कि ग्रामीण पंचायत विभाग समग्र ग्रामीण विकास का आधार है। आज भी कई लोग आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं है, रोजगार और बुनियादी जरूरतों की आज़ादी अभी भी अधूरी है। उन्होंने बताया कि पीवीटीजी समुदाय, मनरेगा के अंतर्गत रोजगार, पात्र लोगों को पेंशन व राशन उपलब्ध कराना तथा एनआरएलएम के तहत महिलाओं की आजीविका संवर्धन, आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।सीईओ ने सुशासन त्यौहार के दौरान रोजगार सहायकों और स्व सहायता समूह की महिला दीदियों के द्वारा एक लाख अस्सी हजार आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण में सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। वही इस अवसर पर लेखाधिकारी जिला पंचायत,प्रभारी उपसंचालक पंचायत,सहायक परियोजना अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weight Control Tips: ज्यादा खा कर भी नहीं बढ़ेगा वजन, न्यूट्रिशनिस्ट बताया वेट…| स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया…- भारत संपर्क| ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग| Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI… – भारत संपर्क| बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क