*देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क

0
*देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क

— देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। ध्वज फहराते ही छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को भावनाओं से ओतप्रोत कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य जयंती सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है तथा हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकके बनाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति कविताओं, नृत्य और नाट्य मंचन ने सबका मन मोह लिया। विशेष रूप से डी पी एस प्राइमरी बालाजी में प्रस्तुत छोटे बच्चों का योग एवं पिरामिड ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना की तथा सभी को देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

स्वतंत्रता दिवस के उत्साह के बाद अगले दिन यानी 16 अगस्त आज विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव भी बड़े उल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। इस दिन विद्यालय के प्रांगण को झांकियों, और पुष्प से जुला की सजावट सुंदर ढंग से किया गया था। छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। बाल कलाकारों ने कृष्ण जन्म की झांकी प्रस्तुत की, जिसमें श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में “दही हांडी” की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने टीम भावना और उत्साह का परिचय देते हुए भाग लिया। विद्यालय में गूंजते ‘गोविंदा आला रे’ की धुन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर अध्यापकों ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी शिक्षाप्रद कहानियों को साझा किया और विद्यार्थियों को सत्य, धर्म और कर्तव्यपालन के महत्व को समझाया।

दोनों ही अवसरों पर विद्यालय परिवार की सहभागिता और विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्वतंत्रता दिवस ने जहां देशप्रेम और जिम्मेदारी का संदेश दिया, वहीं जन्माष्टमी ने भक्ति, आनंद और नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने ने दोनों कार्यक्रमों की सफलता पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

निष्कर्षतः, देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी, जशपुर में दो दिनों तक लगातार आयोजित स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी समारोह ने सभी को देशभक्ति और भक्ति का अद्वितीय संगम प्रदान किया, जो लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क| परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क